RR के स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Sooryavanshi). बिहार के समस्तीपुर के 14 साल के इस लड़के की ताबड़तोड़ बैटिंग के सब फैन हो गए हैं. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) भी जुड़ गए हैं. 4 मई को पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ऑनलाइन जुड़े. इस दौरान वह वैभव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
'जो जितना खेलेगा, वह उतना खिलेगा...' प्रधानमंत्री मोदी ने खास अंदाज में की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ
RR के स्टार ओपनर Vaibhav Sooryavanshi की ताबड़तोड़ बैटिंग के सब फैन हो गए हैं. इस लिस्ट में PM Modi भी जुड़ गए हैं. 4 मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने वैभव की खूब तारीफ की.

दरअसल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 की मेजबानी इस बार बिहार कर रहा है. इसके उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा,
हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है. इसका मतलब है ‘जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा.'
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6...रियान पराग ने युवराज सिंह जैसा कमाल कर दिया
वैभव ने बनाए थे कई रिकॉर्डअब बात करते हैं वैभव की उस इनिंग की. जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया है. GT vs RR के इस मैच में 14 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 35 बॉल्स पर सेंचुरी लगाई थी. ये IPL में अब तक किसी भी इंडियन की ओर से लगाई गई सबसे तेज सेंचुरी है. वैभव ने 2010 में युसूफ पठान की ओर से 37 बॉल्स में सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही वैभव T20 क्रिकेट इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर भी बन गए. 14 साल 32 दिन की उम्र में उन्होंने ये कारनामा किया था. उनकी इस पारी के कारण RR ने लगातार 5 मैच हारने के बाद जीत का स्वाद चखा था.
हालांकि, इस मैच के बाद से वैभव का बल्ला खामोश ही रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वैभव खाता भी नहीं खोल सके थे. वहीं, 4 मई को हुए मुकाबले में KKR के खिलाफ वह 4 रन ही बना सके. दोनों मैचों में RR को हार का सामना करना पड़ा. RR पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है. टीम ने अब तक 12 मैच में सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी की धाकड़ पारी के आगे झुक गई गुजरात टाइटंस