The Lallantop

'नहीं तो आप काउंटी...' क्रिकेट में भारत का रोल क्या है? पीटरसन का जवाब सुन पत्रकार की बोलती बंद

IPL 2025 में Harry Brook के बैन होने से दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर और पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) काफी निराश हैं. साथ ही उन्होंने क्रिकेट में भारत के रोल को लेकर बड़ी बात कह दी है.

post-main-image
पीटरसन ने भारतीय क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कह दी है (Photo-PTI)

क्रिकेट और उसमें भारत का रोल. इसको लेकर लगातार बात होती रहती है. अक्सर ऐसा कहा जाता है कि भारत का क्रिकेट की दुनिया में रोल काफी अहम है. इस बात से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मेंटॉर केविन पीटरसन (Kevin Pitersen) भी सहमत नजर आए हैं. उनसे जब इसको लेकर सवाल किया गया तो पीटरसन ने पत्रकार को टका सा जवाब भी दिया है.

पीटरसन ने साफ तौर पर माना कहा कि क्रिकेट में भारत सबसे बड़ी ताकत है और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता. उन्होंने कहा,

जो कोई भी यह सोचता है कि भारत यह खेल नहीं चला रहा है, वह पागल है. यही सच है. वही फैसले करते हैं. हम भारतीय क्रिकेट के बिना यहां नहीं होते. आप(पत्रकार) शायदा काउंटी क्रिकेट कवर कर रहे होते.' 

ब्रूक को मिलता फायदा

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने IPL (IPL 2025) में खेलने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद BCCI  ने उन्हें दो सीजन के लिए बैन कर दिया. ब्रूक के बैन होने से दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर और पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन(Kevin Pietersen) काफी निराश हैं. पीटरसन को लग रहा था कि अगर ब्रूक खेलते तो वह उनकी बड़ी कमजोरी खत्म कर सकते थे. 

हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन IPL 2025 से ठीक पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. पीटरसन के मुताबिक हैरी ब्रूक भारत आते तो स्पिन के खिलाफ उनका खेल बेहतर हो सकता था. पीटरसन ने ESPN से कहा,

मैंने उनसे (हैरी ब्रूक) कहा कि यार, मैं बहुत दुखी हूं कि मैं आपके साथ काम नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि वह एक स्टार हैं. लेकिन उपमहाद्वीप में, खासकर भारत में, उनके खेल में तकनीकी खामियां हैं. मैं सच में उनके साथ काम करना चाहता था. लेकिन लोग जीवन में अपने फैसले खुद लेते हैं और आपको उनका सम्मान करना चाहिए.

पीटरसन ने आगे कहा,

भारत में स्पिन न खेल पाना उनकी एक खामी है और ये कमी बहुत बड़ी है. सोचिए यहां दो महीने में अगर उन्होंने अपनी इस कमी को ठीक कर लिया होता तो क्या होता. मैं उनके साथ भी वैसा ही काम करता जैसा मैंने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के साथ उनके करियर की शुरुआत में किया था. रूट इंग्लैंड के स्पिन के अब तक के सबसे महान खिलाड़ी साबित हुए.

यह भी पढ़ें - PSL के इस खिलाड़ी ने IPL की एक टीम की बड़ी मुसीबत दूर कर दी

पीटरसन की बात करें तो वो इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर की भूमिका में हैं. अपने इस रोल को लेकर वो अक्सर प्लेयर्स के साथ हंसी-मजाक भी करते रहते हैं. हाल में केएल राहुल के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें राहुल ने मेंटॉर के रोल को लेकर उनकी टांग खिंचाई की थी.

वीडियो: रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार पारी, CSK की एक और हार, आयुष महात्रे ने दिल जीत लिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स