स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड... बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की कॉमेंट्री के दौरान ये नैचुरल रिएक्शन याद होगा. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक खराब शॉट पर आउट होने के बाद वह अपने आप को रोक नहीं सके थे. कुछ ऐसा ही वाक्या IPL 2025 के 53वें मैच में RR vs KKR मैच के दौरान हुआ. रियान पराग (Riyan Parag) के 13वें ओवर में सुनील गावस्कर को उनकी बॉलिंग देखकर पकौड़े की याद आ गई. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
पराग की बॉलिंग को देख सुनील गावस्कर को क्यों आई 'मिक्स पकौड़े' की याद?
RR के स्टैंड इन कैप्टन Riyan Parag ने KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे को 13वें ओवर की चौथी बॉल पर फंसा लिया. इस दौरान सुनील गावस्कर ने उनकी बॉलिंग की तुलना मिक्स्ड पकौड़े से की थी.

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग (Riyan Parag) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे को 13वें ओवर की चौथी बॉल पर फंसा लिया. इस दौरान सुनील गावस्कर के साथ कॉमेंट्री बॉक्स में एलन विल्किंस और ईयोन मॉर्गन मौजूद थे. तभी गावस्कर ने उनसे पूछा,
क्या आपने कभी पकौड़े खाए हैं? मिक्स्ड पकौड़े?
गावस्कर ने जैसे ही ये सवाल पूछा. कैमरामैन ने कॉमेंट्री बॉक्स की ओर कैमरा घुमा दिया. इस पर गावस्कर के दोनों साथी कॉमेंटेटर भी हंसते हुए दिखे. एलन ने जवाब दिया,
हां बोलिए, मैंने खाए हैं.
ये भी पढ़ें : PSL के खिलाड़ी के चलते IPL टीम की बड़ी मुसीबत दूर हो गई
इस पर गावस्कर ने आगे कहा,
उनकी बॉलिंग थोड़ी मिक्स्ड पकौड़े की तरह है. जिसमें आलू, कैप्सिकम, प्याज थोड़ा-थोड़ा सबकुछ होता है.
इस पर विल्किंस ने कहा,
हे भगवान, मैंने किसी बॉलर का ऐसा डिस्क्रिप्शन नहीं सुना. आपने क्या ही व्याख्या की है. मुझे बहुत पसंद आया सनी.
दरअसल, रियान का एक्शन थोड़ा यूनिक है. वह राउंड आर्म ऑफ स्पिन करते हैं. इसके कारण उनकी बॉल पर बहुत कम बाउंस मिलता है. रहाणे के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ. अजिंक्य बॉल को टाइम नहीं कर पाए और विकेटकीपर जुरैल ने उनका कैच पकड़ लिया.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, KKR ने पहले बैटिंग करते हुए ईडन गार्डेंस पर 4 विकेट पर 206 रन बनाए. इस दौरान आंद्रे रसेल ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 25 बॉल में 57 रन बनाए. अंगकृष रघुवंशी ने भी 31 बॉल्स पर 44 रन बनाए. टारगेट को चेज करते हुए RR ने जबरदस्त बैटिंग की. हालांकि, RR 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. रोमांचक मुकाबले का KKR ने 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया. स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग ने 45 बॉल्स में 95 रन बनाए. लेकिन उनके आउट होने के बाद RR चेज को पूरा नहीं कर सकी. बतौर इंपैक्ट प्लेयर आए शुभम दुबे ने अंतिम 4 बॉल्स में तीन बाउंड्री लगाई. लेकिन, अंतिम बॉल पर वह 3 रन नहीं बना सके.
वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा