The Lallantop

थर्ड अंपायर ने अपना ही फैसला पलटा, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा!

ये वाकया देख हर कोई हैरान रह गया

Advertisement
post-main-image
DRS को लेकर हुआ बवाल (PTI/Twitter)

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन जारी है. रविवार, 12 मार्च को खेले गए मुकाबले में मुंबई ने यूपी वॉरियर्ज  के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की ये लगातार चौथी जीत है. हालांकि इस मुकाबले में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली. बैटर हेली मैथ्यूज के बैट पर गेंद लगने के बाद भी थर्ड अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया. लेकिन फिर दोबारा DRS लेने पर थर्ड अंपायर को ही अपना फैसला पलटना पड़ा.

ये वाकया मुंबई की पारी के 5वें ओवर में देखने को मिला. वॉरियर्स की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टन की गेंद को हेली ने रोकने की कोशिश की. लेकिन ऐसा लगा कि गेंद उनके पैड पर लगी है. फील्डिंग टीम की अपील को अंपायर ने नकार दिया और मैथ्यूज को नॉट आउट दिया. जिसके बाद यूपी ने DRS ले लिया. थर्ड अंपायर ने जब रिव्यू किया तो दिखा कि बॉल पहले बैट से लगकर गई थी. लेकिन अल्ट्रा एज में नजर आया कि बॉल पहले जूते से लगकर गई. ऐसे में मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया.

बिग स्क्रीन पर ये फैसला देख मैथ्यूज हैरान रह गईं. उन्होंने साथी खिलाड़ी यास्तिका भाटिया से बात करने के बाद DRS ले लिया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने इसे दूसरे एंगल से देखा. जिसमें पता चला कि गेंद जूते से नहीं बल्कि बैट से टकराई है. ऐसे में थर्ड अंपायर को अपना डिसिजन बदलना पड़ा और बैटर को नॉट आउट दिया गया.

Advertisement

#मैच में क्या हुआ?

मैच में यूपी वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और देविका वैद्य 6 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद हीली ने किरण नवगिरे के साथ मिलकर 50 रनों की पार्टनरशिप की. नवगिरे 17 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद हीली ने मैक्ग्रा के साथ मिलकर 82 रन जोड़े. हीली ने 46 गेंद पर 58 रनों की अच्छी पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं मैक्ग्रा ने 37 गेंद पर 50 रन बनाए. जिसकी बदौलत यूपी ने 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए.

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत अच्छी रही. यस्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. भाटिया ताबड़तोड़ 42 रन की पारी खेलकर आउट हुई. वहीं मैथ्यूज ने 12 रन की पारी खेली. इसके बाद नैट सीवर और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 106 रन की शानदार पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी. हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों पर 53 रन बनाये, जबकि नैट सीवर ने 31 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

वीडियो: WPL से बैन हो RCB ?

Advertisement
Advertisement