वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. इंडियन टीम (Team india) भी इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इंडियन टीम की तैयारियों में हालांकि बारिश खलल डाल चुकी है. बारिश की वजह से टीम इंडिया के दोनों वॉर्म अप मैच रद्द हो चुके हैं. ना तो गुवाहाटी और ना ही त्रिवेंद्रम में टीम इंडिया अपने वॉर्म अप मैच खेल पाई.
माने अब इंडियन टीम सीधा वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. अब जिस तरह से बारिश से इंडियन टीम के मैच धुले हैं, ऐसे में सभी फैंस के मन में ये सवाल चल रहा है कि क्या भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में भी बारिश विलेन बनेगी? क्या एशिया कप की तरह वर्ल्ड कप का मजा भी बारिश की वजह से खराब तो नहीं हो जाएगा? अगर आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है तो हम इसका जवाब आपको देने जा रहे हैं.
World Cup: वॉर्म अप मैच तो हुए नहीं, IND vs AUS मैच भी बारिश ले डूबेगी?
भारत का पहला मैच IND vs AUS 8 अक्टूबर को. फैन्स के लिए खबर अच्छी नहीं है...

ये भी पढ़ें: BCCI की ऐसी तैयारी, वर्ल्ड कप से पहले ही खिसियाई टीम इंडिया!
बारिश की आशंकासबसे पहले ये बता दें कि ये मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट AccuWeather की मानें तो चेन्नई में 8 अक्टूबर को सुबह के समय बारिश की संभावना 9 फीसदी है. जबकि दिन के आगे बढ़ने के साथ बारिश की आशंका बढ़ती जाती है. दोपहर के समय बारिश की 58 फीसदी आशंका जताई गई है.

हालांकि शाम होते-होते मौसम में फिर से सुधार आने की उम्मीद है. शाम में बारिश की आशंका महज 11 फीसदी है. जबकि रात को भी बारिश की महज 11 फीसदी आशंका जताई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बारिश की आशंका को देखते हुए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन भी कमर कस चुकी है. क्रिकेट एसोसिएशन ने चेपॉक स्टेडियम में 4 नए सुपर सॉपर की व्यवस्था की है. इससे फायदा ये होगा कि मैच में अगर बारिश होती है, तो इन सुपर सॉपर की मदद से पानी को हटाया जा सकता है और खेल को जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है.
अब बात दोनों टीम्स के ओवरऑल रिकॉर्ड की कर लेते हैं. तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 149 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं. वहीं 10 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है. वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीम्स के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें इंडियन टीम को 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया को 8 मैच में जीत मिली है. उम्मीद करते हैं बिना बारिश के मैच हो और टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करे.