The Lallantop

हॉरर ड्रामा फिल्म से हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार कंगना रनौत!

कंगना 'ब्लेस्ड बी द ईविल' नाम की एक फिल्म में एक महत्त्वपूर्ण रोल निभाते हुए नज़र आएंगी.

post-main-image
फिल्म में टायलर पोज़ी और सिल्वेस्टर स्टेलोन लीड रोल्स में हैं.

Hollywood film में डेब्यू करेंगी Kangana Ranaut, Kamal Haasan  ने 'ठग लाइफ' का इवेंट पोस्टपोन किया, Shahrukh Khan की डेब्यू फिल्म 'दीवाना' का सीक्वल बनेगा. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. FSOG फेम डायरेक्टर जेम्स फोले का निधन

'फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे' फेम डायरेक्टर जेम्स फोले का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो लम्बे समय से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें पिछले साल कैंसर डायग्नोस हुआ था. जेम्स फोले 'ग्लेनगैरी ग्लेन रोस', 'फियर' और 'द करप्टर' जैसी फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं.  

2. डकोटा जॉनसन की 'मटीरियलिस्ट्स' का ट्रेलर आया

डकोटा जॉनसन की फिल्म 'मटीरियलिस्ट्स' का ट्रेलर आ गया है. ये एक लव ट्रायंगल फिल्म है. डकोटा जॉनसन के साथ फिल्म में किस एवंस और पेड्रो पास्कल भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म में डकोटा एक मैचमेकर के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करेंगी कंगना रनौत

कंगना रनौत जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना 'ब्लेस्ड बी द ईविल' नाम की एक फिल्म में महत्त्वपूर्ण रोल निभाते हुए नज़र आएंगी. ये एक हॉरर ड्रामा फिल्म है. फिल्म में टायलर पोज़ी और सिल्वेस्टर स्टेलोन लीड रोल्स में हैं.

4. कमल हासन ने 'ठग लाइफ' का इवेंट पोस्टपोन किया

कमल हासन की आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' का ऑडियो लॉन्च इवेंट फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. पहले ये इवेंट 16 मई को होने वाला था, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. ये फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लिया गया है. ये एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे मणिरत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं.

5. शाहरुख़ की डेब्यू फिल्म 'दीवाना' का सीक्वल बनेगा?

शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म 'दीवाना' के सीक्वल पर काम चल रहा है. न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर और 'दीवाना' के प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, "बिल्कुल, दीवाना 2 ज़रूर बन रही है. हम अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म के फ्लोर पर जाने में अभी कुछ समय है."

6. सलमान जल्द शुरू करेंगे वॉर फिल्म की शूटिंग

'सिकंदर' के बाद सलमान खान ब्रेक लेने के मूड में बिल्कुल भी नहीं लग रहे. खबर है कि जल्द ही वो गलवान वैली विवाद पर बेस्ड फिल्म पर काम चालू कर देंगे. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच महीनों के अंदर-अंदर सलमान इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे. ये मूवी साल 2020-21 में गलवान घाटी में हुए युद्ध पर बेस्ड होगी. जिसमें सलमान एक फौजी के रोल में दिखाई दे सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी कंफर्म किया है कि सलमान ने ऑफिशियली ये फिल्म साइन कर ली है. डायरेक्टर अपूर्व फिल्म का प्री-प्रोडक्शन करने में जुट गए हैं.

वीडियो: 'देश युद्ध की कगार पर...', ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं कंगना रनौत?