वर्ल्ड कप (World cup 2023) में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है. 8 अक्टूबर को अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में इंडियन टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की. जीत के बाद इंडियन टीम का फोकस अब आगे आने वाले मैचेज पर है. खासकर, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर. हालांकि, इस मुकाबले से पहले इंडियन टीम की जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. जिसपर अब BCCI की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर ये बातें सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इंडियन टीम ऑरेंज जर्सी में नजर आएगी. जिसको लेकर BCCI की प्रतिक्रिया सामने आई है. BCCI के ट्रेजरर आशीष शेलार ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है. आशीष शेलार ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा,
पाकिस्तान के खिलाफ ऑरेंज जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया? BCCI ने एक-एक बात बता दी
इंडियन टीम की जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें चल रही है. जिसपर अब BCCI की प्रतिक्रिया सामने आई है.

''हम इस तरह के दावों को खारिज करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ब्लू रंग की ही जर्सी पहनेगी, ये रिपोर्ट बिल्कुल निराधार है. ऐसी खबरें महज कल्पना मात्र हैं. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया नीले रंग की जर्सी में ही खेलेगी.”
दरअसल, टीम इंडिया की कई मौकों पर प्रैक्टिस जर्सी (नारंगी जर्सी) में नजर आई है. जिसके बाद से लगातार इस तरह की अफवाहें उड़ने लगी थीं.
ये भी पढ़ें : रोहित ने 2021 में विराट-केएल को दी थी वार्निंग, वर्ल्ड कप में दे दिया उससे भी बड़ा चैलेंज!
IND vs AUSबात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की करें तो 200 रन का टारगेट चेज़ करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट हो चुका था. तीनों प्लेयर्स डक पर आउट हुए थे. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर. शर्मा को अच्छी डिलीवरी मिली, बाकी दोनों ख़राब शॉट खेलकर आउट हो गए. केएल ने विराट का साथ दिया. दोनों ने शानदार बैटिंग की. विराट ने 85 रन बनाए. वहीं केएल राहुल 97 रन पर नाबाद लौटे और इन दोनों के बीच हुई 165 रन की पार्टनरशिप की बदौलत इंडियन टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो उनके ओपनर मिचेल मार्श भी डक पर आउट हुए. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कारगार बॉलर साबित हुए. जड्डू ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को चलता किया. बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 199 पर ही रोक दिया. अब भारत का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा.
वीडियो: क्या विराट के शतक पर भारी हैं कुलदीप यादव के 5 विकेट?