कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite). वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर. T20 वर्ल्ड कप 2016 में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे ब्रेथवेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ब्रेथवेट काफी गुस्से (Carlos Brathwaite Angry) में नजर आ रहे हैं. गुस्सा ऐसा कि उस वजह से साथी खिलाड़ी बाल-बाल बच गए.
आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के प्लेयर ने खोया आपा, कुछ ऐसा किया कि साथी प्लेयर बाल-बाल बच गए!
Cricket News: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी Carlos Brathwaite का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.

ये वाकया हुआ वेस्टइंडीज में खेले जा रहे Max 60 कैरेबियन लीग में. जहां ब्रेथवेट न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे थे. मुकाबला था ग्रैंडकायमैन जगुआर्स के खिलाफ. मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स पहले बैटिंग कर रही थी. इस दौरान ब्रेथवेट नंबर-7 पर बैटिंग करने आए. हालांकि वो ज्यादा क्रीज पर नहीं रह पाए और महज सात रन बनाकर चलते बने. उन्हें जोशुआ लिटिल ने आउट कर दिया. लेकिन ब्रेथवेट अंपायर के इस फैसले से सहमत नजर नहीं आए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराने से पहले शाकिब ने बीच मैदान रिज़वान पर किया हमला, गुस्साए अंपायर ने...
रिप्ले में नजर आया कि ब्रेथवेट के बल्ले या फिर ग्लव्स का संपर्क बॉल से नहीं हुआ था. गेंद उनके कंधे से लगकर हवा में उछली थी, जिसे विकेटकीपर डंक ने लपक लिया. डगआउट की तरफ जाते हुए भी ब्रेथवेट काफी गुस्से में नजर आए. बाउंड्री के पास पहुंचकर ब्रेथवेट ने अपने हेलमेट को हवा में उछाला और फिर उसे बल्ले से मारकर बाउंड्री से काफी दूर भेज दिया. वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान बाउंड्री के नजदीक खड़े एक खिलाड़ी चोटिल होने से बाल बाल बच गए. ब्रेथवेट यहीं नहीं रुके. डगआउट के पास पहुंचकर उन्होंने अपना बल्ला फेंक दिया. गनीमत ये रही कि इस दौरान वहां बैठे किसी भी प्लेयर को चोट नहीं लगी. हालांकि ब्रेथवेट के जल्दी आउट होने के बावजूद न्यूयॉर्क ने इस मुकाबले को 8 रनों से अपने नाम कर लिया.
ब्रेथवेट का इंटरनेशनल करियरबात कार्लोस ब्रेथवेट की करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए तीन टेस्ट, 44 वनडे और 41 T20I मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 45.25 की औसत से 181 रन हैं. जबकि वनडे में उनके नाम 16.44 की औसत से 559 रन हैं. वहीं T20I में उनके नाम 14.76 की औसत से कुल 310 रन हैं. टेस्ट में उनके नाम एक, वनडे में 43 और T20I में 31 विकेट हैं. ब्रेथवेट ने T20I वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में लगातार चार बॉल्स पर चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी.
वीडियो: वेस्टइंडीज़ क्रिकेट की हालत देख लेजेंड ने खिलाड़ियों को सुना दिया!