बीती रात उत्तर प्रदेश के नोएडा-एनसीआर का मौसम अचानक से बिगड़ गया. धूल भरी तेज आंधी आई (Noida Storm). इस दौरान कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.
नोएडा में ऐसी आंधी आई कि खिड़की-दरवाज़े टूट गए, Safal स्टोर हवा में उड़ गया
तेज आंधी-तूफान के कारण फ्लैट्स के खिड़की-दरवाजे टूटकर उड़ गए. मलबे और पेड़ की डालियों से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. अचानक बदले इस मौसम ने लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाया.

नोएडा सेक्टर 151 में जेपी अमन सोसायटी के बाहर बना एक ‘सफल स्टोर’ तेज हवा में उड़ गया. फलों और सब्जियों की इस दुकान का ढांचा पूरी तरह से उड़ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान इलाके की विजिबिलिटी लगभग जीरो थी. और चारों और धूल ही धूल थी.
तेज आंधी के कारण इसी सोसायटी के कई फ्लैट्स की खिड़कियों के शीशे टूट गए, दरवाजे गिर गए और एयर कंडीशनर उखड़ गए. इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ. एक फ्लैट की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए. टूटे भी ऐसे कि उड़कर कमरे में आ गिरे. कुछ खिड़की-दरवाजे फ्लैट से नीचे भी गिरे. इसके बाद सोसायटी के बिल्डर्स पर भी सवाल उठ रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक महिला बता रही हैं कि आंधी-तूफान के दौरान पूरा फ्लैट हिलने लगा था. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि आसपास के कई फ्लैट्स के खिड़की-दरवाजे टूटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: तेज हवा-बारिश से गर्मी में राहत तो आई, लेकिन खराब मौसम ने दिक्कतें खड़ी कर दीं, IMD का रेड अलर्ट आया
गाड़ियों पर गिरे मलबेबिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोसायटी में की रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. पार्क की गईं गाड़ियों पर मलबे और पेड़ की शाखाएं आ गिरीं. स्थानीय लोगों ने ये भी कहा कि कुछ गाड़ियों के दरवाजे टूट गए और कुछ AC भी टूटकर नीचे गिर गए.
कई अन्य सोसायटी में भी प्लास्टर टूटने की खबरें हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी में ओपेन एरिया की पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी के ऊपर प्लास्टर गिरा है.

तूफान का असर ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके तक हुआ. सलारपुर, अट्टा गुजरान, कनारसी, जुनेदपुर और बिलासपुर जैसे गांवों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित होने की सूचना भी मिली. हालांकि, इमरजेंसी टीमों ने सड़कों को साफ कर दिया.
वीडियो: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबरें, कई जगहों पर फंसे लोग