The Lallantop

इंग्लैंड टूर के लिए इंडिया 'ए' टीम की घोषणा, कई चौंकाने वाले नाम

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले, इंडिया ए टीम को इंग्लैंड ए से दो, जबकि सीनियर टीम से एक प्रैक्टिस मैच खेलना है. इसके लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा BCCI ने की.

Advertisement
post-main-image
करुण नायर को रणजी ट्रॉफी में 863 रन बनाने का लाभ मिला. (फोटो-PTI)

BCCI ने इंग्लैंड टूर के लिए इंडिया 'ए' टीम की घोषणा कर दी. 30 मई से दो अभ्यास मुकाबलों के लिए टीम जल्द रवाना हो जाएगी. बंगाल के अनुभवी बैटर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी गई है. जबकि ध्रुव जुरेल को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है. टीम में मौजूद कई नाम चौंकाने वाले हैं, जबकि कई प्रमुख प्लेयर्स अब भी मिसिंग हैं.

Advertisement
गिल और सुदर्शन भी जुड़ेंगे

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले, इंडिया ए टीम को इंग्लैंड ए से दो, जबकि सीनियर टीम से एक प्रैक्टिस मैच खेलना है. इंडिया ए का पहला मुकाबला 30 मई को कैंटरबरी में खेला जाएगा. इसके लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा BCCI ने की. साथ ही यह भी बताया कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन IPL खत्म होने के बाद 6 जून को नॉर्थहैम्पटन में होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच में खेलेंगे. 13 जून से सीनियर टीम और इंडिया ए टीम के बीच भी 4 दिन का प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'रिटायर होने से पहले कोहली का फोन आया', रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा कर दिया!

Advertisement
इंडिया 'ए' टीम में कौन-कौन?

अब बात करते हैं इंडिया 'ए' टीम की. टीम में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है. जबकि ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया की तरह यहां भी मौका मिला है. शार्दुल ठाकुर और करुण नायर की भी इस टीम में वापसी हो गई है. करुण 2017 के बाद पहली बार इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा हैं. उन्हें रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म का लाभ मिला है. रणजी में कुल 9 मुकाबलों में उनके बल्ले से कुल 863 रन निकले थे. 

उम्मीद के अनुरूप यशस्वी जायसवाल भी इस टीम का हिस्सा हैं. साथ ही रुतुराज गायकवाड़, मानव सुथार, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे भी इस टीम में शामिल हैं. टीम में कई फास्ट बॉलिंग ऑप्शंस मौजूद हैं. मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, अंशुल कंबोज और खलील अहमद के अलावा शार्दुल भी इस स्क्वॉड में शामिल हैं. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तनुष कोटियान को भी इस टीम में जगह दी गई है.

वीडियो: IPL 2025: रियान पराग ने ऐसे छक्के मारे, लोगों ने कहा 'धागा खोल दिया'

Advertisement

Advertisement