रैगिंग... छात्रों को बिना वजह दी जाने वाली मानसिक प्रताड़ना. सरकार की सख्ती, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और कॉलेजों की एंटी-रैगिंग कमेटियां सब कुछ होने के बावजूद रैगिंग की घटनाएं सामने आ ही जाती हैं. ताजा मामला झारखंड के धनबाद जिले से है. बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिंदरी के सेकेंड और थर्ड ईयर के छात्रों पर रैगिंग के बहाने फर्स्ट ईयर के छात्रों पर हमला करने का आरोप लगा है. मामले में पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
झारखंड: रैंगिंग के नाम पर बवाल, सीनियर्स पर जूनियर्स को लाठी-डंडे, हथोड़े से पीटने का आरोप
फर्स्ट ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों के बीच बहस के बाद जूनियर छात्रों ने कथित तौर पर कॉलेज के आसपास के दोस्तों को बुला लिया. इसी बात से नाराज सीनियर छात्रों ने रात में लाठी, डंडे, हथौड़े और सामान लेकर जूनियर छात्रों से मारपीट की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद कॉलेज के फ्रेशर्स इवेंट के दौरान शुरू हुआ. इसके बाद फर्स्ट ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों के बीच बहस हुई. बहस के बाद फर्स्ट ईयर के छात्रों ने कथित तौर पर कॉलेज के आसपास के दोस्तों को बुला लिया. इसी बात से नाराज सीनियर छात्रों ने 12-13 मई की रात में लाठी, डंडे, हथौड़े लेकर जूनियर छात्रों पर हमला कर दिया. इस दौरान हॉस्टल में तोड़फोड़ की गई. वहीं खाना खा रहे छात्रों के साथ भी मारपीट की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज के फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने बताया कि
जब सीनियर्स अंदर घुसे तो मैं मेस में था. उन्होंने एक तरफ से बस सभी जूनियर्स को लाठी और डंडों से पीटना शुरू कर दिया. उनके साथ कई डिपार्टमेंट के सीनियर्स छात्र मौजूद थे.
वहीं, एक अन्य छात्र ने दावा किया कि हमलावरों ने हॉस्टल के सी विंग को निशाना बनाया और हॉस्टल में तोड़फोड़ की. छात्र ने आगे बताया कि उसका रूममेट इतना डर गया कि वह बचने के लिए पहली मंजिल से कूद गया. छात्र ने आगे कहा कि
मेरा लैपटॉप, कुर्सी और अन्य सामान तोड़ दिया. रिपोर्ट के मुताबिक मारपीट की इस घटना में कई छात्र बुरी तरह से घायल हो गए. रात में ही कॉलेज प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस बुलाई गई और कुछ छात्रों का इमरजेंसी में कॉलेज में ही इलाज करना पड़ा.
कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें अभी भी अज्ञात नंबरों से धमकियां मिल रही हैं. इसमें मैसेज में लिखा जा है कि
पुलिस ने क्या बताया?नमस्ते जूनियर्स, हम आपकी छुट्टियों के बाद आपका हार्दिक स्वागत करते हैं. इसलिए कृपया जितना हो सके उतना आनंद लें. छुट्टियों के बाद, आपको BIT का असली अनुशासन देखने को मिलेगा. क्योंकि अभी तक आपको रैगिंग का मतलब नहीं पता है.
सिंदरी पुलिस स्टेशन के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की रैगिंग और हिंसा की पहली घटना नहीं है. रैंगिंग की इस घटना को रोकने के लिए कैंपस के पास पुलिस चौकी बनाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि मामले में जांच चल रही है. कॉलेज प्रशासन ने पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इनमें से चार फर्स्ट ईयर के छात्र हैं, वहीं एक थर्ड ईयर का छात्र है. कई अन्य का नाम अज्ञात में है.
रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट ईयर के छात्रों को दो महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसे आधिकारिक तौर पर प्रोफेशनल इंटर्नशिप कहा गया है. वहीं कॉलेज के डायरेक्टर पंकज राय ने कहा कि मामले की जांच के लिए वार्डन के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया गया है तथा स्थानीय लोगों को बुलाने वाले छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
वीडियो: रैगिंग के दौरान छात्र को देर तक खड़ा रखा, मौत