The Lallantop

नीरज चोपड़ा टेरिटोरियल आर्मी में शामिल, लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक मिली

नीरज चोपड़ा को भारत की टेरिटोरियल आर्मी रेगुलेशन, 1948 के Para-31 के तहत लेफ्टिलेंट कर्नल बनाया गया है. नौ मई को जारी किए गए नॉटिफिकेशन के मुताबिक नीरज की ये रैंक 16 अप्रैल 2025 से ही लागू हो गई है. नीरज पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं है जिन्हें यह रैंक मिली है. उनसे पहले भी खेल की दुनिया में नाम कमाने वाले दिग्गजों को मानद रैंक दी गई है

post-main-image
नीरज चोपड़ा भारत के सबसे कामयाब एथलीट हैं. (Photo-PTI)

ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अब केवल एक एथलीट नहीं बल्कि टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) में लेफ्टिनेट कर्नल भी हैं. रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने भारत सरकार ने नीरज चोपड़ा को यह मानद रैंक देने की घोषणा की है.

नीरज चोपड़ा को भारत की टेरिटोरियल आर्मी रेगुलेशन, 1948 के Para-31 के तहत लेफ्टिलेंट कर्नल बनाया गया है. नौ मई को जारी किए गए नॉटिफिकेशन के मुताबिक नीरज की ये रैंक 16 अप्रैल 2025 से ही लागू हो गई है.  नीरज पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं है जिन्हें यह रैंक मिली है. उनसे पहले भी खेल की दुनिया में नाम कमाने वाले दिग्गजों को मानद रैंक दी गई है. 

भारत के 1983 के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल को भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की पॉजिशन दी गई थी. 2011 में भारत को फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भी लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई. नीरज चोपड़ा से पहले भारत के लिए ओलंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा भी टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद पर हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर को भारतीय वायु सेना ने ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक दी थी.

यह भी पढ़ें - कम हो सकता है IPL का रोमांच, साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स दे सकते हैं दिक्कत

पोलैंड में हैं नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा फिलहाल पोलैंड में हैं. वह 23 मई को पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल में हिस्सा लेंगे. उन्हें इससे पहले नीरज चोपड़ा क्लासिक में हिस्सा लेना था. यह टूर्नामेंट 24 मई को बेंगलुरु में होना था. यह भारत का पहला ऐसा टूर्नामेंट था जिसे वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से A लेवल का माना गया. हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. 

वीडियो: IPL 2025: पाकिस्तान से टेंशन के बाद फिर से शुरू हुआ आईपीएल