नवीन उल हक़. IPL2023 में विराट कोहली से भिड़े. और फिर तमाम सारी बातें हुईं. नवीन ने अब इस घटना पर बात की है. उनका दावा है कि विराट कोहली ने लड़ाई शुरू की थी. BBC पश्तो के साथ चर्चा में नवीन ने इस घटना पर बात की.
विराट ने लड़ाई शुरू की, दोबारा कुछ ऐसा हुआ तो... नवीन की ये बात कोहली फ़ैन्स को पसंद ना आएगी
'मेरी तो कोई गलती ही नहीं है.'

लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच, 1 मई को हुए मैच के बाद दोनों प्लेयर्स भिड़ गए थे. पहले पिच पर और फिर मैच के बाद दोनों प्लेयर्स के बीच बहस हुई. बताया गया था कि कोहली ने मैच के दौरान टेलेंडर्स पर बाउंसर फेंकने को कहा था. इसी बात से नवीन गुस्सा हो गए थे.
मैच के दौरान शुरू हुई बहस मैच के बाद भी जारी रही. इस बारे में अब नवीन ने कहा,
'मैच के दौरान और उसके बाद कोहली को वो सब नहीं कहना चाहिए था. मैंने लड़ाई नहीं शुरू की. मैच के बाद, जब हम हाथ मिला रहे थे, कोहली ने लड़ाई शुरू की. मैं बस एक बात बोलना चाहता हूं कि मैं जनरली किसी को स्लेज़ नहीं करता, और अगर मैं करता भी हूं तो बैटर्स को, अपनी बोलिंग के वक्त क्योंकि मैं एक बोलर हूं. उस मैच में मैंने एक भी शब्द नहीं कहा था. मैंने किसी को स्लेज़ नहीं किया.'
नवीन अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बोले,
'जो भी प्लेयर्स वहां थे, उन्हें पता है कि मैंने हालात से कैसे डील किया. ना तो बैटिंग के वक्त और ना ही मैच के बाद, मैंने अपना आपा खोया. मैच के बाद मैंने जो भी किया सब देख सकते हैं. मैं बस हाथ मिला रहा था और कोहली ने जबरदस्ती मेरा हाथ पकड़ लिया. मैं भी एक इंसान हूं, मैंने भी रिएक्ट किया.'
बाद में LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर भी इस बहस में शामिल हो गए थे. और इसी के चलते इन दो प्लेयर्स के साथ उन पर भी पेनल्टी लगी. कोहली-गंभीर पर पूरी मैच फीस, जबकि नवीन पर आधी मैच फीस की पेनल्टी लगी. नवीन ने इस बारे में कहा,
'जब आप फाइन देखेंगे तो समझ जाएंगे कि किसने लड़ाई शुरू की. अगर कोई मुझे कुछ कहेगा, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. मेरे अंदर ये बाद तभी से है जबसे मैंने अफ़ग़ानिस्तान के लिए अंडर-16 खेलना शुरू किया. मैंने किसी को अपशब्द नहीं कहे, लेकिन अगर कोई मेरे साथ ऐसा करेगा तो मैं चुप नहीं रहता. मैं जवाब देता हूं.
आप इसे गलत बोल सकते हो लेकिन जो है ऐसा ही है. फिर चाहे वो सामने की टीम का कोई युवा सदस्य हो या सीनियर, कोई क्लब मैच हो, अफ़ग़ानिस्तान का मैच हो, या IPL, मैं क्रिकेट मैच ऐसे ही जोश के साथ खेलता हूं और कोई कुछ कहेगा तो मैं पीछे नहीं हटता. ईमानदारी से कहूं, दोबारा ऐसा कुछ हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. मेरा रिएक्शन सेम ही होगा.'
नवीन की कोहली से पहले भी कई प्लेयर्स के साथ लड़ाइयां हो चुकी हैं. साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग में उनकी मोहम्मद आमिर और शाहिद अफ़रीदी के साथ बहस हो गई थी.
वीडियो: विराट-नवीन की फाइट में अब MI प्लेयर्स ने घुस एक पोस्ट कर दिया!