The Lallantop

विराट कोहली का ये स्पेशल एनिवर्सरी वीडियो देखा क्या?

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 11 साल.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भले ही विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन अभी भी फ़ैन्स के लिए वो किंग कोहली ही हैं. और उनका उतना ही सम्मान होता है जितना बतौर कप्तान होता रहा है. बेशक मौजूदा समय में कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इससे उनके क्रिकेट करियर की शानदार उपलब्धियां कम नहीं होती. वो चाहे बतौर बल्लेबाज हों या फिर बतौर सफल कप्तान. 

Advertisement

कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे हो चुके हैं. कोहली ने 20 जून 2011 को अपने अपने टेस्ट करियर का आगाज़ किया था. वह पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में सफेद जर्सी में उतरे थे. बीते 11 सालों में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई कमाल किए. आज कोहली की गिनती टेस्ट क्रिकेट के दिग्गजों में होती है.

कोहली ने अपने 11 साल के सफर को याद करते हुए अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. 17 सेकंड के इस वीडियो में विराट कोहली के यादगार शतक, टेस्ट सीरीज की जीत, टीम के साथी और फ़ैन्स नज़र आ रहे हैं. स्क्रीन रिकॉर्डर जैसे इस वीडियो में विराट अपने लैपटॉप का पासवर्ड डालकर उसे ऑन करते हैं.

Advertisement

और वहां एक फोल्डर खोलते हैं. जहां उनकी टेस्ट क्रिकेट की कई तस्वीरें ओपन हो जाती हैं. इन तस्वीरों का कलेक्शन देख फ़ैन्स काफी खुश हैं. और ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

बात विराट के टेस्ट क्रिकेट डेब्यू की करें तो 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, अपने डेब्यू मैच में कोहली चार और 15 रन की पारियां ही खेल पाए. टीम इंडिया के लिए विराट ने अब तक 101 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 49.95 की औसत से 8043 रन बनाए हैं.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 254 रन का रहा है. यह सभी शानदार पल कोहली द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाए गए हैं. बीते 11 सालों में विराट कोहली ने बल्ले के अलावा कप्तानी में भी कमाल किया. वह साल 2014 के अंत में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारी. उनकी कप्तानी में ही इंडियन टीम ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाकर टेस्ट सीरीज जीती. कोहली अपनी कप्तानी में 68 टेस्ट में 40 जीतकर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं.

Advertisement