The Lallantop

यूपी के बांदा में घर में घुसे सांप को युवक ने पकड़ा, अचानक जिंदा ही खा गया, फिर...

परिजनों के अनुसार अशोक शराब के नशे में था और घर के पास ही घूम रहा था. तभी किसी तरह उसके हाथ में सांप आ गया, जिसे उसने पकड़ कर मुंह में डाल लिया और चबाना शुरू कर दिया.

Advertisement
post-main-image
डॉक्टरों का कहना है कि सांप जहरीला था या नहीं, इसकी जांच हो रही है. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नशे में धुत एक युवक ने जिंदा सांप पकड़ा और उसे दांतों से चबा गया (Drunk Man eats snake). मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो आनन-फानन में वो उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

आजतक से जुड़े सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव का है. यहां के रहने वाले अशोक नाम के युवक ने शराब पी रखी थी. नशे में वो इतना बेकाबू हो गया कि जब घर में सांप दिखा, तो उसे पकड़कर चबाना शुरू कर दिया. वो सांप के टुकड़े-टुकड़े करके उसे निगल गया.

परिजनों के अनुसार अशोक शराब के नशे में था और घर के पास ही घूम रहा था. तभी किसी तरह उसके हाथ में सांप आ गया, जिसे उसने पकड़ कर मुंह में डाल लिया और चबाना शुरू कर दिया. ये नजारा देखकर उसकी मां सिया दुलारी ने शोर मचाया और किसी तरह बेटे के मुंह से सांप को बाहर निकाला. लेकिन तब तक अशोक सांप को खा चुका था.

Advertisement

परिजनों को जब ये पता चला तो वो दंग रह गए. तुरंत उसे बबेरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया. वहां डॉक्टर भी ये देखकर दंग रह गए. मतलब, सांप खाने का केस? ये तो उनके मेडिकल करियर का सबसे अजीब केस था!

अशोक की हालत बिगड़ने लगी, तो उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां अब उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने आजतक को बताया,

“35 वर्षीय एक व्यक्ति आया था. उसके परिजनों ने बताया कि उसके घर में सांप निकला था. और उसने जिंदा सांप को ही चबा लिया. उसकी हालत अभी ठीक है. इलाज जारी है.”

Advertisement

डॉक्टरों का कहना है कि सांप जहरीला था या नहीं, इसकी जांच हो रही है. युवक की हालत फिलहाल स्थिर है. सीनियर डॉक्टर विनीत सचान की निगरानी में अशोक को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.

वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती

Advertisement