The Lallantop

नवीन से हाथ मिलाते वक्त कोहली ने क्या किया था? झगड़े का पूरा वीडियो वायरल

विराट कोहली ने हाथ झटका या नवीन उल हक ने, वीडियो में सब दिखा.

post-main-image
विराट और नवीन के झगड़े का वीडियो वायरल. (फोटो- स्क्रीनशॉट)

अगर IPL फॉलो करते हैं तो विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच झगड़े की कहानी पता चल गई होगी. एक मई को लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मैच के दौरान और उसके बाद जो हुआ वो IPL इतिहास के अलग पन्ने में दर्ज हो गया. अलग पन्ना बोले तो लफड़े वाला काम हो गया. अब कोहली और नवीन के बीच झगड़े का एक नया वीडियो आया है. झगड़े का स्पष्ट और साफ वीडियो. इसमें दिख रहा है कि मैच के बाद दोनों के हाथ मिलाने पर जोरदार बहस हुई.

ये मैच के बाद का है. जब दोनों टीम के खिलाड़ी औपचारिक तरीके से एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं. इस दौरान हाथ मिलाते ही पहले कोहली, नवीन से कुछ बोलते हैं. फिर नवीन पीछे मुड़ते हैं और कोहली को कुछ जवाब देते हैं. दोनों एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ते हैं. इसके बाद दोनों अगले खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए भी एक-दूसरे को देखते हैं और एग्रेसिव तरीके से कुछ बोलते दिख रहे हैं. वीडियो जिस ऐंगल से बना है, वहां से देखने पर लग रहा है कि विराट कोहली ने नवीन उल हक का हाथ झटक दिया था जिस पर नवीन भी अग्रेसिव हो गए थे.

इस दौरान विराट कोहली नवीन की तरफ तेजी में एक कदम आगे भी बढ़ते हैं. फिर ग्लेन मैक्सवेल और बैंगलोर के दूसरे खिलाड़ी नवीन को पकड़कर बीच बचाव की कोशिश करते हैं. इसके बाद दूसरे खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए मैक्सवेल हंसते हैं. कोहली भी लखनऊ के मार्कस स्‍टोइनिस से हाथ मिलाने के बाद गले मिलते हैं. 

वीडियो यहीं खत्म नहीं होता. नवीन के बाद विराट की लखनऊ के कोच गौतम गंभीर से भिड़ंत बाकी थी. सोशल मीडिया पर वायरल अन्य वीडियो की तरह इस वीडियो में भी दिख रहा है कि गौतम गंभीर, कोहली से बहस कर रहे टीम के एक खिलाड़ी को साइड में ले जाते हैं. लेकिन विराट कोहली इसके बाद भी कुछ बोलते हैं जिस पर गंभीर तमतमाकर उनकी तरफ बढ़ते हैं. दोनों तरफ के खिलाड़ियों के बीच कोहली और गंभीर के बीच तीखी बहस होती है.

मैच के बीच भी हुआ झगड़ा

इससे पहले मैच के बीच में भी विराट कोहली और नवीन भिड़े थे. मैच की दूसरी पारी के 17वें ओवर में. नवीन उल हक और अमित मिश्रा क्रीज पर थे. उसी दौरान नवीन विराट के पास आए, कुछ कहा और बोलते हुए ही वापस चले गए. तभी अमित मिश्रा भी बीच में आए और नवीन फिर कुछ बोलते हुए पलटकर विराट को देखते हुए कुछ बोले. अंपायर्स और मिश्रा ने मिलकर विराट को वापस भेजा. 

फिर विराट ने अंपायर से कुछ बात की. और बात करते-करते अपना दायां पैर उठाया. जूते के सोल से कुछ निकाला. जूते और उस निकाली चीज को नवीन को दिखाकर कुछ इशारे किए. इस बीच अंपायर और मिश्रा ने फिर से विराट को रोका और वो कुछ बोलते हुए आगे की ओर निकल गए. अपनी फील्डिंग पोजीशन पर जाते हुए भी विराट लगातार कुछ बोल रहे थे.

मैच के बाद विराट कोहली का गौतम गंभीर के साथ भी बड़ा झगड़ा हो गया. IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए कोहली के खिलाफ लेवल 2 ऑफेंस के तहत कार्रवाई हुई. और 100 फीसदी मैच फीस का फाइन लगाया गया है. वहीं, नवीन उल हक पर लेवल 1 ऑफेंस के तहत कार्रवाई की गई. उन पर मैच फीस का 50 फीसदी फाइन लगाया गया.

वीडियो: IPL 2023: विराट कोहली से भिड़ने के बाद क्या बोले नवीन उल हक?