साकेत आनंद
Chief Sub-editor
साकेत को बचपन से ही IAS, डॉक्टर या इंजीनियर नहीं, पत्रकार बनना था. कलम से क्रांति वाले ओल्ड स्कूल ऑफ़ जर्नलिज़्म से प्रेरित हैं. प्रेरित अच्छे खाने से भी हैं. जगहों से ज़्यादा अच्छे खाने की ओर ललचाते हैं. न्यूज़ डेस्क का हिस्सा हैं. सुबह जो स्टोरी एकदम समझ न आ रही हो, शाम तक उस पर एक्सप्लेनर लिख देने के बाद ज़रा घमंड नहीं करते. आर्ट फिल्मों के फ़िल्मची हैं और दोस्तों के कहे पर वर्ल्ड सिनेमा की तरफ़ बढ़ चुके हैं. विचारों को मथने और दुनिया घूमने का शौक़ है.