The Lallantop

गिल को लोकल बॉलर ने किया बोल्ड तो अभि‍षेक ने की छक्कों की बारिश, मैच से पहले कैसी रही टीम इंडिया की प्रैक्ट‍िस?

Team India के लिए 9 सितंबर को Asia Cup 2025 के लिए प्रैक्टिस सेशन काफी बढ़‍िया रहा. उपकप्तान Shubman Gill लंबे समय के बाद टी-20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें एक लोकल बॉलर ने बोल्ड कर दिया. लेकिन, सेशन की पूरी लाइमलाइट Abhishek Sharma ने छक्कों की बारिश कर बटोर ली.

Advertisement
post-main-image
दुनिया के नंबर 1 टी-20 बैटर अभ‍िषेक शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में लगाए 25-30 छक्के. (फाेटो-PTI)

टीम इंडिया 10 सितंबर को मेजबान यूएई के ख‍िलाफ एशिया कप अभ‍ियान शुरू करने के लिए तैयार है. मैच से पहले 9 सितंबर को टीम ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया. इस दौरान जिस प्लेयर ने पूरी लाइम लाइट बटोर ली, वो थे हाल ही में नंबर वन टी-20 बैटर बने अभिषेक शर्मा. अभ‍िषेक ने जहां प्रैक्ट‍िस सेशन के दौरान छक्कों की बार‍िश कर सबका ध्यान खींच लिया, टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को एक लोकल नेट बॉलर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कैसी रही टीम इंडिया की प्रैक्टिस?

आईसीसी एकेडमी में हुए इस ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में अभिषेक ने अपनी बैटिंग को "रेंज-हिटिंग" में बदल दिया. ऐसा अक्सर गोल्फ में देखा जाता है. अभ‍िषेक ने एक घंटे की बैटिंग के दौरान 25 से 30 छक्के जड़े, जिनमें से कई बॉल्स तो स्टेडियम से बाहर जाकर गिरीं. उन्होंने इस दौरान न सिर्फ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, बल्कि शानदार हैंड-आई कोऑर्डिनेशन का भी नज़ारा दिखाया. वहीं, दूसरी तरफ टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को अभ्यास के दौरान एक लोकल नेट बॉलर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. हालांकि, गिल ने भी इस सेशन में कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, लेकिन एक शानदार गेंद उनकी डिफेंस को भेदकर ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई.

ये भी पढ़ें : ‘हम ज्यादा बेहतर खेल रहे’, बाबर-रिजवान की गैरमौजूदगी पर पाकिस्तानी कप्तान ने क्या कहा?

Advertisement

भले ही गिल का यूएई के खिलाफ प्लेइंग XI में खेलना लगभग तय है, लेकिन यह देखना होगा कि कोच गौतम गंभीर उनसे ओपनिंग कराते हैं या नंबर 3 पर ख‍िलाते हैं. क्योंकि ये ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था, इसलिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ब्रेक लेने का फैसला किया. सैमसन के आराम करने के बाद, विकेटकीपर जितेश शर्मा ने अपना अभ्यास जारी रखा. उन्होंने फील्डिंग कोच टी. दिलीप के साथ 'नो-लुक' कैचिंग का प्रैक्टिस किया. इसमें उन्हें बिना बॉल को देखे, सिर्फ अपनी सहजता और रिएक्शन टाइम पर भरोसा करते हुए कैच पकड़ना था.

संजू को लेकर क्या बोले सूर्या ?

यूएई के ख‍िलाफ टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन की बात करें तो, ये अब तक स्पष्ट नहीं है है कि घरेलू टी-20 लीग में शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन प्लेइंग XI में शामिल होंगे या नहीं. इस बारे में जब कप्तान सूर्या से पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 

मैं आपको पूरी टीम मैसेज कर दूंगा. हम उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं. चिंता मत करो, हम सही फैसला लेंगे.

Advertisement

एश‍िया कप में टीम इंडिया को ग्रुप चरण में पाकिस्तान के ख‍िलाफ 14 सितंबर और ओमान के ख‍िलाफ 19 सितंबर को खेलना है. 

वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम

Advertisement