The Lallantop

एशिया कप में पाकिस्तान की एकतरफा जीत, ओमान को 93 रनों से हरा दिया

पाकिस्तान ने एशिया कप में शानदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है. 12 सितंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया (फोटो: PTI)

पाकिस्तान ने एशिया कप में शानदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है. 12 सितंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने एकतरफा जीत हासिल कर सुपर-4 के लिए अपने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मोहम्मद हारिस की बेहतरीन पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए. जवाब में ओमान की टीम महज 67 रनों पर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद हारिस को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Advertisement

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर सैम अयूब दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए. उन्हें शाह फैसल ने एलबीडब्ल्यू किया. अयूब खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और साहिबजादा फरहान ने पारी को संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. फरहान 29 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोहम्मद हारिस ने 43 गेंदों में 66 रन बनाए. उनकी पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. कप्तान सलमान आगा खाता भी नहीं खोल सके. हसन नवाज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मोहम्मद नवाज ने 19 और फखर जमां ने 23 रनों की पारी खेल पाकिस्तान के स्कोर को 150 के करीब पहुंचाया. ओमान की तरफ से शाह फैसल और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट लिए.

इस स्कोर को देखकर एक समय ऐसा लगा कि कहीं पाकिस्तान ये मुकाबला हार ना जाए. लेकिन पाकिस्तानी बॉलर्स शुरुआत से ही ओमान के बैटर्स पर हावी रहे. दो रन पर ही ओमान को पहला झटका लगा. जतिंदर सिंह एक रन बनाकर आउट हो गए. आमिर कलीम 13 और हामिद मिर्जा 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ओमान की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और देखते ही देखते टीम का स्कोर 5 विकेट पर 49 रन हो गया. यहां से भी ओमान की टीम संभल नहीं पाई और पूरी टीम महज 67 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सैम अयूब, सुफियान मुकीम और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए. अब पाकिस्तानी टीम अपना अगला मुकाबला 14 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेलने उतरेगी.

वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?

Advertisement

Advertisement