The Lallantop

BCCI में हरभजन सिंह को मिल सकता है बड़ा पद, अहम जानकारी सामने आई है

BCCI की सालाना बैठक से पहले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. 28 सितंबर को होने वाली इस बैठक से पहले भज्जी को लेकर अहम जानकारी सामने आई है.

Advertisement
post-main-image
BCCI में हरभजन सिंह को मिल सकता है बड़ा पद (फाइल फोटो)

हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh) का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें BCCI की सालाना जनरल बॉडी मीटिंग के लिए अपना प्रतिनिधि बनाया है. 28 सितंबर को होने वाली इस बैठक में बोर्ड के पांच बड़े पदों प्रेसिडेंट, वाइस-प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी और ट्रेज़रर पर चुनाव होंगे. इसके साथ ही IPL गवर्निंग काउंसिल और BCCI एपेक्स काउंसिल के लिए भी नए चेहरों का चुनाव होना है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में सिर्फ हरभजन सिंह ही नहीं बल्कि और भी बड़े चेहरे शामिल होंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने सौरव गांगुली को अपना प्रतिनिधि नामित किया है. गांगुली पहले ही 2019 से 2022 तक बोर्ड प्रेसिडेंट रह चुके हैं.

बाकी राज्यों ने भी अपने-अपने प्रतिनिधि भेज दिए हैं. कर्नाटक से रघुराम भट्ट, मुंबई से संजय नाइक, हिमाचल से पूर्व IPL चेयरमैन अरुण धूमल, यूपी से राजीव शुक्ला, सौराष्ट्र से जयदेव शाह और तमिलनाडु से आरआई पलानी इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे. यानी इसमें कई पुराने और नए चेहरे दिखाई देंगे.

Advertisement

हरभजन की बात करें तो उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा. टेस्ट में उन्होंने 103 मैचों में 417 विकेट लिए. 236 वनडे में 269 विकेट झटके. 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा. क्रिकेट के बाद भज्जी ने राजनीति में कदम रखा और राज्यसभा पहुंचे. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में एडवाइज़र की भूमिका निभाने के बाद अब पहली बार वो अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. यानी इस बार भज्जी सीधे उस सिस्टम का हिस्सा होंगे, जहां क्रिकेट के बड़े फैसले लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर बनेंगे अगले BCCI प्रेसिडेंट? सारा सच पता चल गया

सचिन ने किया था खंडन

इससे पहले सचिन तेंदुलकर को लेकर भी खबरें आई थीं कि वो बोर्ड के प्रेसिडेंट हो सकते हैं. लेकिन सचिन तेंदुलकर की तरफ से इसका खंडन कर दिया गया. 11 सितंबर 2025 को सचिन रमेश तेंदुलकर (SRT) स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया,

Advertisement

 हमें जानकारी मिली है कि कुछ रिपोर्ट्स और अफवाहें चल रही हैं कि श्री सचिन तेंदुलकर को BCCI अध्यक्ष पद के लिए विचार या नामांकित किया जा रहा है. हम स्पष्ट तौर पर बताना चाहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है. हम संबंधित लोगों से अनुरोध करते हैं कि बिना जानकारी के किसी भी बात को हवा न दें.

बताते चलें कि पिछले करीब एक दशक में बोर्ड ने असली चुनाव देखे ही नहीं. ज़्यादातर पद आपसी सहमति से भर दिए गए. इस बार भी हो सकता है वोटिंग तक बात ही न पहुंचे और सब कुछ बातचीत से तय हो जाए. लेकिन हरभजन जैसे खिलाड़ी का इस रेस में आना अपने आप में एक बड़ा मैसेज है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर किसी पूर्व क्रिकेटर को बोर्ड की बागडोर सौंपी जाती है.

वीडियो: आर अश्विन की टीम इंडिया में एंट्री से हरभजन सिंह को होने लगी थी जलन?

Advertisement