‘स्वास्थ्य कारणों के चलते’ पद से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के करीब दो महीने बाद जगदीप धनखड़ दिखाई दिए हैं. शुक्रवार, 12 सितंबर को उनकी झलक दिखी. मौका था, उनके उत्तराधिकारी सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह का. यहां जगदीप धनखड़ अपने पूर्ववर्ती एम वेंकैया नायडू की बगल में बैठे दिखे. उन्होंने उन सांसदों के साथ गपशप की, जो उनके पास पहुंचकर उनसे बातचीत करने लगे.
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार दिखे जगदीप धनखड़, साथ में कौन था?
Jagdeep Dhankhar ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से वो पहली बार आज, 12 सितंबर को सार्वजनिक रूप से नजर आए.


शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद कुछ सांसदों ने बाद में कहा कि उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति के आने की उम्मीद नहीं थी. क्योंकि उनके इस्तीफे पर राजनीतिक विवाद छिड़ा हुआ था. राष्ट्रपति भवन में मौजूद एक विपक्षी सांसद ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “वो खुशमिजाज और मुस्कुराते हुए दिख रहे थे. जैसा कि हम सभी को उम्मीद थी, कोई अजीबोगरीब स्थिति नहीं थी. वो ऐसे व्यवहार कर रहे थे, जैसे कुछ हुआ ही न हो. मुझे लगा कि वो अपने जीवन में पहले कभी इतने स्वस्थ नहीं दिखे. और तो और वो चाय के लिए भी रुके.”
कार्यक्रम में मौजूद एक अन्य नेता ने बताया कि जगदीप धनखड़ वेंकैया नायडू के साथ चर्चा में व्यस्त थे. एक अन्य सांसद ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
हममें से कई लोग उनके पास गए और एक-दूसरे से बातचीत की. उनकी पत्नी (सुदेश धनखड़) भी उनके साथ थीं. हम सभी ने कहा कि हम उनसे मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब वो अपने नए सरकारी आवास में व्यवस्थित हो जाएंगे, तो हम मिलेंगे. उन्होंने अपने सहयोगी से उन लोगों के नाम नोट करने को कहा, जो उनसे मिलना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट का 'पूरा प्लान' बनाकर बैठे थे जगदीप धनखड़
21 जुलाई को अपने इस्तीफे के बाद से धनखड़ सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे. जबकि उनके अचानक इस्तीफे के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. विपक्ष उन्हें लेकर लगातार सवाल उठा रहा था. हाल ही में जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति का बंगला खाली कर दिया. वो दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में मौजूद इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख अभय सिंह चौटाला के फार्महाउस में रहने चले गए थे.
वीडियो: दिल्ली के किस फार्म हाउस में शिफ्ट हुए हैं जगदीप धनखड़?