'बुमराह खेलते हैं तो भारत हारता है', इंग्लैंड के दिग्गज की ये बात अच्छी नहीं लगेगी
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट में खेले जहां भारत को हार मिली. वहीं एजबेस्टन टेस्ट में जब उन्हें आराम दिया गया तो भारत को जीत हासिल हुई थी. टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है.
.webp?width=210)
इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम ने अब तक एक ही मैच जीता जबकि दो में उसे हार मिली है. भारतीय टीम को लीड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा कोई और प्रभावित नहीं कर सका. दूसरे टेस्ट के लिए बुमराह को आराम दिया गया लेकिन इस फैसले से कई दिग्गज और फैंस सहमत नहीं थे. एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने मिलकर 16 विकेट लिए और भारत को जीत दिलाई.
भारत को जिन दो मैचों में हार मिली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन दोनों मैचों में खेले थे. वहीं जिस मैच में बुमराह के न खेलने की वजह से भारत को कमजोर माना जा रहा था भारत ने वही मैच जीता था. इंग्लैंड के दिग्गज डेविड लॉयड ने भी यही बात सामने रखी और साथ ही ये भी बताया कि बचे हुए दो मैचों में बुमराह को लेकर भारत की क्या रणनीति हो सकती है.
लॉयड का बुमराह पर बयानपूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने टॉकस्पोर्ट्स से कहा,
ऐसा कहा गया कि जब वह खेलते हैं तो भारत हारता ज्यादा है, जबकि वह दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं. उनका एक्शन अजीब और खतरनाक है, लेकिन वह बहुत अच्छे इंसान हैं.
बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए सीरीज से पहले ही ये फैसला किया गया था कि वो सीरीज के सभी मैच नहीं खेलेंगे. वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर लॉयड ने कहा,
बुमराह ने और कोच गौतम गंभीर ने भी यही कहा है कि वह पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. इसलिए उनके पास एक विकल्प है. अभी दो मैच बाकी हैं. वह दो मैच खेल चुके हैं. अगर वे अपनी बात पर रहते हैं तो उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में अगला मैच खेलना चाहिए. लेकिन वो चाहें तो इसे बदल भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें - लॉर्ड्स का लॉस जारी, ICC रैंकिंग में धड़ाम हुए गिल, पंत और जायसवाल
अगले मैच पर निर्भर करेगी रणनीतिभारतीय टीम की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा,
अगर बुमराह ओल्ड ट्रैफर्ड में अगला मैच खेलते हैं और नतीजा 2-2 हो जाता है तो आप सोचेंगे कि वह ओवल में भी खेलेंगे. मुझे लगता है कि वह अगला मैच खेलेंगे और देखेंगे कि टीम कहां पहुंचती है. अगर इंग्लैंड 3-1 से आगे निकल जाता है, तो वह नहीं खेलेंगे, लेकिन अगर स्कोर 2-2 रहा, तो वह ओवल में खेलेंगे.
जसप्रीत बुमराह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने दो मैचों में 12 विकेट लिए हैं जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल हैं. वो भारतीय तेज गेंदबाजी का सबसे अहम हिस्सा हैं.
वीडियो: 'मेरे नाम से पैसा कमाते हैं...', जसप्रीत बुमराह ने ट्रोल करने वालों को सुना दिया