The Lallantop

एशिया कप में बांग्लादेश की धमाकेदार जीत, हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराया

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हरा कर शानदार शुरुआत की. बांग्लादेश की टीम 144 रन के आसान लक्ष्य के लिए मैदान पर उतरी.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को हरा दिया (फोटो: AFP)

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हरा कर शानदार शुरुआत की. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शुरुआत से ही विपक्ष पर दबाव बनाया. बांग्लादेश की टीम 144 रन के आसान लक्ष्य के लिए मैदान पर उतरी थी, लेकिन शुरुआत ही मुश्किल हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हॉन्ग कॉन्ग की बल्लेबाजी की शुरुआत कुछ धीमी रही और पहले ओवर में ही उनके दो विकेट गिर गए. नजाकत खान ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 42 रन बनाए, वहीं ज़ीशान अली ने 30 और यासिम मुर्त्जा ने 28 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने ज्यादा योगदान नहीं दिया. हॉन्ग कॉन्ग ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन बनाए, जो कि इस मैच में काफी कम था.

बांग्लादेश की तरफ तसकीन अहमद, तंज़ीम हसन साकिब और रिशद होसैन ने भी दो-दो विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में रखा. उनकी गेंदबाजी ने हॉन्ग कॉन्ग की बल्लेबाजी को दबाव में रखा और टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.

Advertisement

बांग्लादेश को 144 रन का लक्ष्य मिला, जिसे हासिल करना मुश्किल नहीं था. लेकिन शुरुआत में बांग्लादेश ने पॉवरप्ले में दो विकेट गंवा दिए, जिससे थोड़ी टेंशन बढ़ गई. ऐसे में कप्तान लिटन दास ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में रखा. लिटन ने 59 रन बनाए. उनके साथ तौहीद हृदय ने शानदार खेल दिखाया और नाबाद 35 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: 'यूएई पर दया दिखाने की कोश‍िश', सूर्या ने वापस ली अपील तो भड़के मांजरेकर

Advertisement

लिटन दास और तौहीद हृदय ने मिलकर 95 रन की बड़ी साझेदारी बनाई, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. दोनों ने लगातार चौके-छक्के मारे और विपक्षी गेंदबाजों को परेशान किया. हालाकि लिटन दास जब आउट हुए तो जीत लगभग तय हो चुकी थी. अंत में तौहीद हृदय ने फील्ड के ऊपर छक्का मारकर मैच को समाप्त किया और बांग्लादेश को 7 विकेट से जीत दिलाई.

इस जीत से बांग्लादेश का मनोबल काफी बढ़ा है. हॉन्ग कॉन्ग ने मुकाबला दिलचस्प बनाया और कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने पूरी तरह अपना दबदबा दिखाया. फैंस के लिए यह मुकाबला रोमांचक रहा और स्टेडियम में मौजूद लोगों ने भी जमकर इस जीत का जश्न मनाया. अब बांग्लादेश आगे के मैचों में आत्मविश्वास के साथ उतरेगा और हॉन्ग कॉन्ग अपनी गलतियों से सीख लेकर अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा. बांग्लादेश का अगला मुकाबला 13 सिंतबर को श्रीलंका से खेलेगा.

(ये खबर हमारे इंटर्न साथी अंकित ने लिखी है)

वीडियो: Champions Trophy: बांग्लादेश-पाकिस्तान का मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान की मौज ले ली

Advertisement