The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया को न्यूज़ीलैंड से मिली पिटाई से ज्यादा दर्द इस बात से होगा!

ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा इंडिया ने भी किया है.

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (फोटो - AP)

T20 World Cup 2022 की शानदार शुरूआत हो गई है. राउंड 12 के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 89 रन से पटखनी दे दी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करने का फैसला किया था. और पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने बोर्ड पर पूरे 200 रन चढ़ा दिए.

Advertisement

जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई टीम कुल 111 रन पर ही सिमट गई. शुरूआती झटकों के बाद टीम की ओर से कोई साझेदारी नहीं हो पाई, और टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना दिया है.

ये हार T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी हार बन गई है. क्रिकइंफो की मानें, तो इससे पहले साल 2012 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को सबसे बड़ी शिक्सत मिली थी. उस एडिशन में वेस्टइंडीज़ की टीम ने सेमी-फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया था.

Advertisement

और न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़ के साथ इंडियन टीम भी ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में काफी अच्छे मॉर्जिन से हरा चुकी है. साल 2014 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से हराया था.

# 111 पर कैसे सिमटी ऑस्ट्रेलिया?

इस मैच पर लौटें तो न्यूज़ीलैंड को उनके ओपनर फिन एलन और डेवन कॉन्वे ने शानदार शुरूआत दिलाई. पांच ओवर के अंदर दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पचास रन जोड़ दिए. फिन ने 16 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने शानदार यॉर्कर फेंककर फिन को वापस तो भेज दिया, लेकिन उसके बाद भी न्यूज़ीलैंड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता रहा.

Advertisement

डेवन कॉन्वे ने 58 गेंदों में 92 रन की नॉट आउट पारी खेली. और जिमी निशम ने 13 गेंदों में 26 रन बनाकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे ओवर से ही झटके लगने शुरू हो गए. मैच के दूसरे ओवर में टिम साउदी ने खतरनाक डेविड वॉर्नर को कुल पांच रन पर चलता कर दिया.

चौथे ओवर में ऐरन फिंच भी 13 रन बनाकर लौट गए. पांचवें ओवर में मिचल मार्श 16 रन बनाकर लौटे. और यही कहानी पूरे मैच में चलती रही. मैक्सवेल (28) और पैट कमिंस (21) ने टीम के लिए कुछ रन जरूर बनाए, लेकिन वो जीत के लिए काफी नहीं थे. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का अगला मुकाबला 25 अक्टूबर को श्रीलंका से होगा. 

रोहित शर्मा ने बता दी, Ind vs Pak से पहले टीम इंडिया की प्लानिंग

Advertisement