The Lallantop

दुकान पर बैठी महिला से गुटखा मांगा, फिर मुंह दबाकर दुकान में ही किया गैंगरेप

घटना कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे-2 पर स्थित गुलामीपुर गांव की है. हाईवे के किनारे गुटखा-पान की दुकान चलाकर एक परिवार अपनी रोजी-रोटी चलाता है. 16 जुलाई को दो युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर आए. उस समय महिला का पति किसी काम से बाहर चला गया था. वो अकेले दुकान में बैठी हुई थी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों रेप के बाद भागने लगे तो आसपास के लोगों उन्हें पकड़ लिया. (फोटो- X)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में नेशनल हाईवे-2 के किनारे कथित तौर पर एक महिला के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया (Kaushambi woman gang raped). दोनों युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर आए थे. आरोप है कि उन्होंने गुटखा खरीदने के बहाने महिला का रेप किया. उस वक्त वो दुकान में अकेली थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
गुटखा लेने के बहाने रेप

आजतक से जुड़े अखिलेश की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे-2 पर स्थित गुलामीपुर गांव की है. हाईवे के किनारे गुटखा-पान की दुकान चलाकर एक परिवार अपनी रोजी-रोटी चलाता है. 16 जुलाई को दो युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर आए. उस समय महिला का पति किसी काम से बाहर चला गया था. वो अकेले दुकान में बैठी हुई थी.

दोनों आरोपियों ने आते ही गुटखा लेने का बहाना बनाया. इसके बाद एक आरोपी महिला का मुंह दबाकर उसे दुकान के अंदर खींच ले गया और रेप किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो दूसरा आरोपी भी वहां पहुंचा. बाद में उसने भी महिला का रेप किया.

Advertisement
जेवर भी लूटे

आरोप है कि युवकों ने महिला के जेवर भी लूट लिए. महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, और दोनों को पकड़ लिया. उन्होंने मामले की जानकारी सैनी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और महिला को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना को लेकर एडिशनल SP राजेश ने बताया,

“16 जुलाई को थाना सैनी क्षेत्र में हुई घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. गुलामीपुर के पास सर्विस रोड पर एक शख्स ने सिगरेट, गुटखा, और बाकी सामान की दुकान रखी है. उन्होंने सूचित किया था कि दो लड़के पल्सर बाइक से दुकान पर आए, और पत्नी से गुटखा मांगा. बाद में मुंह दबाकर उन्हें अंदर ले गए और रेप किया.”

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों आरोपी रेप के बाद भागने लगे तो आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों लड़के शराब के नशे में थे. पुलिस ने बताया कि दोनों को इलाज के भी भेजा गया था. महिला की शिकायत के आधार पर थाना सैनी में मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों की पहचान बिजलेश और सत्यम के रूप में हुई है. एडिशनल SP राजेश ने बताया कि सत्यम के खिलाफ पहले से ही 8-9 मुकदमे चल रहे हैं. ये मर्डर, NDPS सहित कई अन्य धाराओं के तहत दर्ज हैं. दोनों आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: पुणे रेप केस में नया खुलासा, पुलिस जांच में पीड़िता के दावे झुठे निकले

Advertisement