The Lallantop

जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं, साफ हो गया

ये बात शुरू से ही तय थी कि बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन उनका मैनचेस्टर टेस्ट खेलना तय माना जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह ने अब तक दो मैचों में 12 विकेट लिए हैं. (Photo-PTI)

भारत एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. टीम को तीसरे मैच में 22 रन से हार मिली थी. इसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट उनके लिए करो या मरो का मुकाबला है. इससे पहले टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट

ये बात शुरू से ही तय थी कि बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन उनका मैनचेस्टर टेस्ट खेलना तय माना जा रहा है. तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच 9 दिन का अंतर है और इसी वजह से बुमराह बैक टू बैक मैच खेलेंगे. तीसरे टेस्ट के बाद गुरुवार को टीम का पहला प्रैक्टिस सेशन था. इस सेशन के बाद ही प्रेस से बात करते हुए टीम के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने बुमराह के खेलने पर लगभग मुहर लगा दी.

रियान ने बुमराह के खेलने को लेकर हुए सवाल पर कहा,

Advertisement

हम मैनचेस्टर में यह फैसला लेंगे. हमें पता है कि हमें उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैच में से एक ही खिलाना है. ये स्वाभाविक है कि मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है, इसलिए उन्हें मौका देने की संभावना ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें - वैभव के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, मगर इस बार क्रेडिट सिर्फ उनका नहीं है 

अर्शदीप सिंह के हाथ में आई चोट

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया. बताया गया कि अर्शदीप चोटिल हो गए हैं. वो नेट्स में साई सुदर्शन को गेंदबाजी कर रहे थे. साई ने सामने की ओर जोरदार शॉट खेला. गेंद को रोकने की कोशिश में अर्शदीप की उंगली में कट आ गया है. रियान ने अर्शदीप की चोट पर अपडेट दी,

Advertisement

साई ने एक गेंद मारी और अर्शदीप ने उसे रोकने की कोशिश की जिससे उनके हाथ में चोट लग गई. यह सिर्फ एक कट है, इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है. मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है. उन्हें टांके लगाने पड़ेंगे या नहीं ये तय नहीं है. जाहिर है, उनका फिट होना टीम के लिए काफी अहम है.

26 साल के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. उनके इस सीरीज में खेलने की उम्मीदें थीं. हालांकि चोट के बाद अब कुछ साफ नहीं कहा जा सकता.

वीडियो: 'मेरे नाम से पैसा कमाते हैं...', जसप्रीत बुमराह ने ट्रोल करने वालों को सुना दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement