T20 World Cup Final में शुरुआती झटके लगने के बाद टीम इंडिया ने संभल कर खेला. टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बना डाले. फाइनल और पिच के लिहाज से देखा जाए तो स्कोर ठीक-ठाक कहा जा सकता है. लेकिन विराट कोहली को हटा दें तो शुरुआत के तीनों बैट्समैन ने निराश किया. रोहित और ऋषभ पर तो हमने बात कर ली.
T20 World Cup क्या सूर्य कुमार यादव हैं सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी?
T20 World Cup Final. ICC T20 Rankings में नंबर दो पर खड़े Suryakumar Yadav से फ़ैन्स को बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन South Africa के खिलाफ़ सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकले. और इस बात ने फ़ैन्स को गुस्सा दिला दिया.

अब बात सूर्यकुमार यादव की. ICC की रैंकिंग में नंबर दो पर खड़े सूर्या से फ़ैन्स सेमीफ़ाइनल जैसी पारी की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन वे महज़ चार गेंद खेलकर चलते बने. फ़ैन्स ने सूर्या की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
‘सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी हैं सूर्या’फ़ैन्स किसी के भी हों, खिलाड़ी के अच्छा नहीं खेलने पर उनका धैर्य जवाब दे ही जाता है. फाइनल के अहम मुकाबले में सूर्य कुमार यादव तीन रन बनाकर आउट हो गए. कगीसो रबाडा की गेंद पर वे हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठें. कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ओवररेटेड खिलाड़ी बता रहे हैं. एक बंदे ने सूर्या की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
‘मैंने ये पहले भी कहा है और आज फिर से दोहरा रहा, सूर्य कुमार यादव क्रिकेट इतिहास के सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी हैं.’
कुछ इसी तरह के विचार एक और यूजर ने भी लिखे. उन्होंने लिखा,
‘सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी कौन है? मेरी नज़र में सूर्य कुमार यादव.’
एक यूजर ने तो सूर्या की तुलना दुबे से कर दी. उन्होंने लिखा,
‘यहां तक कि (शिवम) दुबे ने भी अच्छे शॉट लगाए लेकिन सूर्य कुमार यादव ने दिखा दिया कि टीम में उनकी जगह क्यों नहीं बनती.’
यह भी पढ़ें: T20 World Cup Final में विराट कोहली का बल्ला चला और ऐसा चला कि T20I के कई रिकॉर्ड बदल गए!
बात चली है तो बता दें कि लगभग पूरे वर्ल्डकप में खराब फॉर्म से जूझे शिवम दुबे ने आज अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन की अहम पारी खेली.
सूर्या का हालिया वर्ल्डकप में प्रदर्शनऐसा नहीं है कि इस पूरे वर्ल्ड कप में सूर्य कुमार यादव का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. सेमीफ़ाइनल में खेली गई उनकी पारी को कौन भूल सकता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन की पारी खेलकर टीम के बड़े स्कोर में अपना अहम योगदान दिया. T20 वर्ल्डकप 2024 में सूर्या ने 8 मैचों की 8 पारियों में 199 रन बनाए हैं. इसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल है. वे इस वर्ल्डकप में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. अगर भारतीय बैट्समैन की बात करें तो उनसे अधिक रन केवल रोहित शर्मा ने ही बनाए हैं.
टीम इंडिया ने जीतने लायक स्कोर खड़ा कियाशुरुआती झटकों से उबर कर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रन का लक्ष्य दिया है. इस वर्ल्डकप में दो बार शून्य पर आउट होने वाले कोहली की जमकर आलोचना हो रही थी.लेकिन आज उन्होंने एक बार फिर से खुद को साबित किया. जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं. 59 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से कोहली ने 76 रन बनाए. उनका बखूबी साथ दिया अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने.
वीडियो: सूर्य कुमार यादव ही टीम इंडिया को वर्ल्डकप 2023 जिताएंगे!