The Lallantop

T20 World Cup: Rohit Sharma की जीत MS Dhoni की जीत से कितना मेल खाती है?

साल 2007 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप अपने नाम किया था. उनके बाद रोहित शर्मा के नाम के साथ भी यह उपलब्धि जुड़ गई. लेकिन इन दोनों जीतों में कई चीजें एक समान पाई गई हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर चर्चा है.

post-main-image
टीम इंडिया की 2007 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की कहानी कुछ एक जैसी है.

T20 World Cup 2024 जीतने के बाद देश को टीम इंडिया की वापसी का इंतजार है. 29 जून को हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही 17 साल बाद भारत T20 World Cup का विजेता बना. ये भारत का दूसरा T20 विश्व खिताब है. इससे पहले साल 2007 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप अपने नाम किया था. उनके बाद रोहित शर्मा के नाम के साथ भी यह उपलब्धि जुड़ गई. लेकिन इन दोनों जीतों में कई चीजें एक समान पाई गई हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर चर्चा है.

2007 और 2024 की जीत में क्या-क्या एक जैसा?

# 2007 और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओपनर्स बल्लेबाज ने बनाए. 2007 में गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली थी. वहीं 2024 में विराट कोहली ने 76 रन बनाए.

# दोनों मैचों की भारतीय पारियों में 6 नंबर के बल्लेबाजों ने 16 गेंदों पर विस्फोटक पारी खेली. 2007 में रोहित शर्मा ने 16 गेंद पर 30 रन ठोके थे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.

# 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया के 13 ओवरों में 98 रन बने थे. इस बार भी टीम इंडिया ने 13 ओवरों में 98 रन ही बनाए थे.

# दोनों फाइनल मुकाबलों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन स्पिनर गेंदबाज ने दिए. उस समय हरभजन सिंह ने एक ओवर में 19 रन दिए थे. इस बार अक्षर पटेल ने एक ओवर में सबसे ज्यादा 24 रन दिए.

# 2007 के मुकाबले में सबसे कम अनुभवी तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने 2 विकेट और 12 डॉट बॉल फेंकी थीं. 2024 फाइनल मुकाबले में अर्शदीप सिंह सबसे कम अनुभवी गेंदबाज रहे. उन्होंने भी 2 विकेट लिए और 12 डॉट गेंदे डालीं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को भारत नहीं लौटने दे रहे तूफान के बारे में कितना जानते हैं?

# 2007 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 छक्के खाए थे. 2024 में विरोधी टीम ने भी 8 छक्के लगाए थे. 

# 2007 में पाकिस्तान टीम का आखिरी विकेट कैच के जरिए मिस्बाह-उल-हक का गिरा था. 2024 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट कैच के जरिए गिरा. अफ्रीकी टीम के खतरनाक बल्लेबाज रबाडा कैच के जरिए आउट हुए थे.

# 2007 और 2024 दोनों टी20 वर्ल्ड कप में भारत के बल्लेबाज ही कप्तान थे और दोनों ही दाएं हाथ के बैटर हैं.

वीडियो: टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनेंगे गौतम गंभीर