The Lallantop

सिर्फ 72 घंटे में 5 लाख रुपये सीधे खाते में, EPFO का नया नियम मेंबर्स को खुश कर देगा

EPFO auto-claim limit increased: PF एडवांस क्‍लेम के तहत ऑटोमैटिक तरीके से 1 लाख तक कि रकम अपने आप ही मंजूर हो जाती थी, लेकिन अगर 1 लाख रुपये से ज्‍यादा का अमाउंट है तो उसके लिए मैन्‍युअल जांच की आवश्‍यकता होती थी.

Advertisement
post-main-image
PF ऑफिस जाए बिना 5 लाख रुपये तक निकाल पाएंगे

PF (provident fund) से जुड़े लगभग 7 करोड़ से ज्यादा सदस्यों के लिए एक अच्छी खबर है. कर्मचारी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने PF कर्मचारियों को एक बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है. (EPFO) ऑटो सेटलमेंट (PF Auto Settlement) के जरिए पैसे निकालने की लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर सीधे 5 लाख रुपये (EPFO auto-claim limit increased) कर दिया है. यानि एडवांस क्‍लेम (Advance Claim) के जरिए 5 लाख रुपये तक निकालने के लिए अब मैन्युअली प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से मंगलवार 24 जून को इसका ऐलान किया. अब किसी भी आपात स्थिति में बड़ी रकम की जरूरत होने पर PF के मेंबर 1 से 5 लाख रुपये तक निकाल पाएंगे. प्रक्रिया पूरी होने के 72 घंटे के भीतर पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि COVID-19 के समय में सरकार ने पीएफ के तहत ऑटो सेटलमेंट की सुविधा शुरू की थी. इस प्रोसेस के तहत PF उपभोक्ता EPFO पोर्टल या उमंग ऐप के जरिए बिना PF ऑफिस जाए ही ऑनलाइन तरीके से PF अमाउंट क्‍लेम कर सकते हैं. ये पूरा प्रोसेस ऑटोमेटिक है मतलब इसमें PF ऑफिस से किसी भी किस्म का इंसानी चेक पॉइंट नहीं होता है.

Advertisement

COVID-19 के बाद, इस सुविधा का विस्तार बीमारी, शिक्षा, विवाह और घर के लिए अग्रिम दावों को कवर करने के लिए भी किया गया है. लेकिन ऑटो क्लेम की लिमिट में कोई बदलाव नहीं हुआ था. यानी कि अगर कोई 1 लाख रुपये या उससे कम का अमाउंट क्‍लेम करता था तो एडवांस क्‍लेम के तहत ऑटोमैटिक तरीके से यह अमाउंट मंजूर हो जाती थी और अकाउंट में कुछ ही दिनों बाद भेज दिया जाता था, लेकिन अगर 1 लाख रुपये से ज्‍यादा का अमाउंट है तो उसके लिए मैन्‍युअल जांच की जरूरत होती थी.  मतलब बिना PF ऑफिस जाए काम नहीं होता था. जाहिर सी बात है कि ये प्रॉसेस बहुत लंबा हो जाता था. हालांकि अब ये लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दी गई है. 

अब PF अकाउंट से भी मिनटों में निकलेंगे पैसे, EPFO सारा 'झंझट' ही खत्म करने वाला है

Advertisement

सरकार के इस बड़े फैसले से पीएफ कर्मचारी बिना PF ऑफिस जाए ही ऑनलाइन तरीके से बड़ा PF अमाउंट क्‍लेम कर सकते हैं. साथ ही उन्‍हें एडवांस क्‍लेम के तौर पर लंबे समय तक इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. 

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कमांडो ने की पत्नी की हत्या, सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा

Advertisement