The Lallantop

रैपर टॉमी जेनेसिस के वीडियो में 'हिंदू देवी' से चटवाया क्रॉस, बवाल मच गया

टॉमी फेमिनिज़्म, सेक्सुअल एक्सप्रेशन और बॉडी पॉज़िटिविटी जैसे विषयों पर अपने बोल्ड म्यूज़िक और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. उनका असली नाम जेनेसिस यास्मिन मोहनराज है. यास्मिन के पिता मोहनराज तमिल मलयाली ईसाई थे.

Advertisement
post-main-image
वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. (वीडियो ग्रैब)

कनाडियन मॉडल और रैपर टॉमी जेनेसिस (Tommy Genesis) के एक नए म्यूज़िक वीडियो पर विवाद हो रहा है. म्यूज़िक वीडियो में जेनेसिस बिंदी और जूलरी पहने हुए एक हिंदू देवी के गेटअप में दिखाई दे रही हैं. साथ ही ईसाइयों के पवित्र चिह्न क्रॉस (Cross Sign) के साथ भी आपत्तिजनक कृत्य करती नज़र आ रही हैं. इसी के बाद से वह लोगों के निशाने पर है. उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने लोगों का धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. बता दें कि रैपर जेनेसिस भारतीय मूल (Indian Origin Tommy Genesis) की हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर ने 20 जून को “True Blue” नाम का नया वीडियो रिलीज किया था. सोशल मीडिया पर उनके गाने की कई क्लिप वायरल हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि टॉमी ने पूरे शरीर पर नीला रंग पोता हुआ है. मांग-टीका, भारी सोने की चूड़ियां और देवी काली जैसा मेकअप पहनकर कैमरे के सामने आती हैं. उनके हाथ में एक क्रॉस भी है जिसे वह चाटती हुई दिख रही हैं. क्रॉस साइन को वह अपने प्राइवेट पार्ट पर रखती हुई भी दिख रही हैं.

Advertisement
रैपर रफ्तार जेनेसिस पर भड़के

रैपर रफ़्तार ने इस कृत्य के लिए जेनेसिस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने 22 जून को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. कहा कि यह हमारे धर्म का मज़ाक है. लोगों से YouTube पर जेनेसिस के म्यूज़िक वीडियो को रिपोर्ट करने की अपील की.

Raftar Story
Instagram पर रफ्तार ने पोस्ट की थी स्टोरी. 

सोशल मीडिया पर भी लोग इसे मां काली से जोड़कर उनकी आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने हिंदुओं और ईसाइयों का अपमान किया है. लोग उनसे वीडियो को डिलीट करने और माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. YouTube पर लोगों ने उनके म्यूज़िक वीडियो के कॉमेंट्स पर जमकर विरोध किया. एक यूज़र ने लिखा,

धार्मिक प्रतीक आपकी कॉस्ट्यूम नहीं हैं. धर्म का अपमान करना कूल लगने का तरीक नहीं है. यह कायरतापूर्ण है.

Advertisement
Comments
लोगों के कॉमेंट्स.

अमन अख़्तर ने लिखा,

बोलने की आज़ादी का यह मतलब नहीं है कि आप किसी धर्म की बेइज्जती करें.

Comment
लोगों के कॉमेंट्स.

तीसरे यूज़र ने लिखा,

यह क्रिएटिव फ्रीडम नहीं है. यह धर्म का अपमान है. मां काली की तरह खुद को चित्रित करना और अपने प्राइवेट पार्ट पर ईसाई क्रॉस रखना “अभिव्यक्ति” नहीं है. यह जानबूझकर उकसाने जैसा है. इस वीडियो को तुरंत हटाया जाना चाहिए.

Youtube comments
लोगों के कॉमेंट्स.

एक अन्य यूज़र ने लिखा,

मां काली ब्रह्मांड की मां हैं. हम उन्हें मासूमों की रक्षक के रूप में पूजते हैं. सालों से आक्रमणकारियों, उपनिवेशवादियों ने हमारी देवियों से नफ़रत की है. हमारा मज़ाक उड़ाया है. हमारी संस्कृति का अपमान करना एक स्तर की नीचता है.

टॉमी जेनेसिस का इंडिया कनेक्शन

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, टॉमी जेनेसिस का असली नाम जेनेसिस यास्मिन मोहनराज है. उनका जन्म कनाडा के वैंकूवर में हुआ था. यास्मिन के पिता मोहनराज तमिल मलयाली ईसाई थे. वह बाद में कनाडा चले गए. उनकी मां स्वीडिश मूल की हैं. उनका पालन-पोषण एक ईसाई परिवार में हुआ. 

टॉमी फेमिनिज़्म, सेक्सुअल एक्सप्रेशन और बॉडी पॉज़िटिविटी जैसे विषयों पर अपने बोल्ड म्यूज़िक और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने “Tommy Genesis” (2018) और “Goldilocks X” (2021) जैसे एल्बम निकाले हैं, जो अंडरग्राउंड हिप-हॉप फैंस के बीच काफ़ी चर्चित रहे हैं. टॉमी की पहचान हमेशा से ही “rebellious, provocative, and raw” रही है . लेकिन इस बार उनका विद्रोह धर्म और भावनाओं के दायरे में टकरा गया है.

वीडियो: कैसा है 'पंचायत' का सीजन 4? देखिए वेब सीरीज रिव्यू

Advertisement