The Lallantop
Logo

तारीख: 2013 की बाढ़ के बाद केदारनाथ के सर्वे में कौन सा राज खुला था?

वास्तु के मुताबिक भी ये जगह ऊर्जा क्षेत्र मानी गई. पहाड़ों से उतरती मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के बीच ग्लेशियल मलबे से इसके प्राकृतिक चबूतरे का निर्माण हुआ था. एक तरह का उथला हुआ भू भाग. मीड्यल मोरैन. इसी के ऊपर 187*80 फीट के आयताकार चबूतरे पर मंदिर बना.

Advertisement

तारीख़ में आज बात 12 ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ की. क्या है कहानी पंच केदार के पीछे की. केदारनाथ जिस ज़मीन पर बना है, वो कैसे इस मंदिर की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभाती है. ख़ासकर बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय में भी. यहीं से बढ़ते हुए 2013 की बाढ़ पर भी बात करेंगे और इस पर भी बाढ़ के बाद मंदिर की नींव को लेकर कौन सा सर्वे किया गया था और उसमें कौन सी चौंकाने वाली बात निकली थी. जानने के लिए देखें पूरा एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement