The Lallantop

विराट कोहली के लिए सचिन तेंडुलकर ने जो कहा, अब कोई ट्रोल नहीं करेगा!

India vs South Africa T20 World Cup Final Virat Kohli ने पूरे टूर्नामेंट का सूखा खत्म करते हुए 59 गेंदों में 76 रन बनाए. Kohli के साथ Axar ने भी कमाल की बैटिंग करते हुए 47 रन की पारी खेली. Sachin Tendulkar ने इन दोनों की खूब तारीफ़ की.

Advertisement
post-main-image
सचिन और विराट कोहली. (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

T20 World Final 2024. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बीस ओवर्स में 177 रन जोड़े. इसमें Virat Kohli और Axar Patel का अहम रोल रहा. कोहली ने 76 तो अक्षर ने 47 रन बनाए. इनकी बैटिंग से खुश पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने टीम इंडिया की तारीफ की है. उन्होंने विराट कोहली पारी को महत्वपूर्ण बताया और अक्षर पटेल की भी तारीफ की. सचिन के मुताबिक टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर अच्छा टोटल दिया.

Advertisement

सचिन ने इंडिया की पारी खत्म होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखा. सबसे पहले उन्होंने अक्षर पटेल की तारीख की. सचिन ने लिखा,

‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने वाले कैच और सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी के बाद, आज अक्षर की शानदार पारी ने भारत की बैटिंग में मोमेंटम बनाए रखा.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में बाउंड्री पर खड़े अक्षर पटेल ने कुलदीप यादव की गेंद पर मिचल मार्श का शानदार कैच पकड़ा था. फिर सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच परफॉर्मेंस देते हुए तीन विकेट झटके थे. और फ़ाइनल में जब लगातार विकेट गिरने लगे, तो उन्हें बैटिंग के लिए ऊपर भेजा गया. अक्षर ने 31 गेंदों में शानदार 47 रन बनाए. उन्होंने विराट कोहली के साथ अहम पार्टनरशिप की. जब विराट रुककर खेल रहे थे, तब अक्षर ने भारत का रनरेट कम नहीं होने दिया.

सचिन ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,

‘कोहली ने अपनी पारी को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया. उन्होंने पहले अक्षर पटेल फिर शिवम दुबे के साथ साझेदारी की. और अंत में तेज खेलते हुए अच्छे रन बनाए.’

Advertisement

पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला फाइनल में चला. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने एंकर का रोल निभाया. 59 गेंदें खेलकर 76 रन बनाए. बीच के ओवर्स में उनके बल्ले से बाउंड्री नहीं निकलीं. लेकिन अंतिम ओवर्स में उन्होंने ताबड़तोड़ चौके छक्के लगाते हुए भारत के स्कोर को 170 के पार पहुंचाया.

सचिन ने ये भी कहा कि बाबेडोस की पिच गयाना से बेहतर है. और इंडिया ने भी स्कोरबोर्ड पर एक अच्छा टोटल दिया है. बता दें कि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ़्रीका वाले 169 रन ही बना पाए. हेनरिख क्लासेन ने 27 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई.

वीडियो: विराट की फॉर्म पर सवाल उठाने वालों से रोहित शर्मा ने एक ही बात कही है

Advertisement