The Lallantop

हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, वहां पहुंचे जहां आज तक 'कोई' ना पहुंच पाया था!

हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने ताजा जारी ICC T20I Rankings में टॉप पोजिशन कब्जा कर ली है. ये एक नया रिकॉर्ड है. हार्दिक से पहले कोई भी भारतीय यहां तक नहीं पहुंचा था.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक पंड्या ने वर्ल्ड कप में कमाल कर दिया (AP/PTI)

Hardik Pandya ने इतिहास रच दिया है. बुधवार, 3 जुलाई को वह ICC T20I रैंकिंग्स टॉप करने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बन गए. 30 साल के हार्दिक ने T20 World Cup 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. और उन्हें इसका फायदा भी मिला.

Advertisement

भारत ने इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को सात विकेट से हराया था. शनिवार, 29 जून को बाबेडोस में हुए फ़ाइनल में हार्दिक ने तीन ओवर्स में 20 रन देकर तीन विकेट निकाले. इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने सफलता के साथ 176 रन का टोटल डिफेंड किया.

इससे पहले, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं हुई. इन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद तक तीन विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा नौ, ऋषभ पंत ज़ीरो और सूर्यकुमार यादव तीन रन बनाकर आउट हुए. अभी तक स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 34 रन चढ़े थे. लगा कि मामला बिगड़ जाएगा, लेकिन ओपन करने आए विराट कोहली ने एक एंड थाम लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL ड्रामे से निकल, रॉकस्टार हार्दिक पंड्या ने ऐसे बनाया हेटर्स को फ़ैन्स!

और उनका साथ दिया ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने. अक्षर ने ना सिर्फ़ विराट के साथ बढ़िया साझेदारी की, बल्कि इस साझेदारी में तेजी से रन जोड़ने का जिम्मा भी अपने सर पर लिया. अक्षर का विकेट चौदहवें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा. इन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन जोड़े. अक्षर 106 के टोटल पर आउट हुए.

अक्षर के बाद आए शिवम दुबे ने भी विराट का अच्छा साथ दिया. शिवम ने विराट के साथ मिलकर 57 रन जोड़े. विराट 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. विराट ने 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. जबकि दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए.

Advertisement

भारत ने बीस ओवर्स में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. साउथ अफ़्रीका के लिए केशव महाराज और अनरिख नॉर्ख्या ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जवाब में साउथ अफ़्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई. सिर्फ़ सात रन पर रीज़ा हेंड्रिक्स और 12 के टोटल पर ऐडन मार्करम आउट हो गए. इसके बाद क्विंटन डि कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 58 रन जोड़े. 70 के कुल योग पर स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हुए. 106 के टोटल पर डि कॉक भी 39 रन बनाकर वापस लौट गए.

लेकिन इसके बाद हेनरिख क्लासेन ने अकेले दम पर भारतीय बोलर्स को कूटना शुरू कर दिया. इन्होंने 27 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. इस पारी में दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे. डेविड मिलर ने भी इनका अच्छा साथ दिया. क्लासेन और मिलर मैच निकाल ही ले जाते, लेकिन हार्दिक ने इन दोनों के ही विकेट निकाल इंडिया को जीत दिला दी.

मिलर ने 17 गेंदों पर 21 रन जोड़े. अंत में भारत ने मैच सात रन से अपने नाम कर लिया. भारत के लिए हार्दिक के अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने भी कमाल किया. इन दोनों के नाम दो-दो विकेट रहे. हार्दिक ने T20 World Cup 2024 का अंत 11 विकेट और 144 रन के साथ किया. टूर्नामेंट में रोहित के डिप्टी रहे हार्दिक ने दो स्थानों की छलांग के साथ ताजा रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. उनके पहले कोई भी भारतीय ऑलराउंडर यहां तक नहीं पहुंचा था.

वीडियो: T20 वर्ल्ड कप फाइनल के जरिए हार्दिक पंड्या हेटर्स को बढ़िया जवाब दे गए!

Advertisement