The Lallantop

‘सबसे बड़ा चैलेंज’, इंग्लिश प्रीमियर लीग में वापसी कर रहे आर्सेनल के पूर्व प्लेयर ने क्यों कहा ऐसा?

स्विट्जरलैंड के स्टार डिफेंडर Granit Xhaka अब English Premier League में वापसी कर रहे हैं. Sunderland से जुड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि ये उनके करियर का सबसे बड़ा चैलेंज है.

Advertisement
post-main-image
इंग्ल‍िश प्रीमियर लीग की टीम संडरलैंड से जुड़े ग्रैनिट ज़ाका. (फोटो-AFP)

इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) 2025-26 सीज़न से पहले, फुटबॉल की दुनिया का एक बड़ा नाम संडरलैंड (Sunderland) से जुड़ गया है. हम बात कर रहे हैं ग्रैनिट ज़ाका (Granit Xhaka) की, जिन्होंने हाल ही में इस क्लब के साथ जुड़ने का फैसला किया है. ज़ाका ने संडरलैंड में शामिल होने के अपने फैसले को लेकर काफी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि ये उनके करियर का सबसे बड़ा चैलेंज है, जिसे वो स्वीकार कर चुके हैं.

Advertisement

JioHotstar से बातचीत में ज़ाका ने बताया कि आखिर उन्होंने संडरलैंड को ही क्यों चुना. उन्होंने कहा, 

मुझे एक नए और बड़े चैलेंज की ज़रूरत थी. जब मैंने क्लब से बात की, तो मैं यहां आकर बहुत उत्साहित था. मुझे यहां की एनर्जी, प्लेयर्स और माहौल को महसूस करना था. यह बिलकुल वैसा ही था जैसा मैं चाहता था, और यही कारण है कि मैंने यहां आने का फैसला किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : लवलीना बोर्गोहेन इतिहास रचने से एक कदम दूर, एक जीत और मेडल होगा पक्का!

संडरलैंड में प्रेशर को लेकर ज़ाका ने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा चैलेंज है. उन्होंने कहा, 

यह निश्चित रूप से एक अलग तरह का प्रेशर है, और यही कारण है कि मैंने पहले कहा था कि यह मेरे लिए, क्लब के लिए और मेरे साथियों के लिए एक बड़ी चुनौती है. लेकिन, मुझे बड़े बदलाव की संभावना दिख रही है, और मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं. इस फुटबॉल क्लब का हिस्सा बनकर अपना इतिहास लिखना चाहता हूं.

Advertisement

अपने अनुभव और टीम को लेकर बात करते हुए ज़ाका ने कहा, 

मैं 7 साल से यूके में हूं, इसलिए मैं यहां की मेंटालिटी और लीग को अच्छे से समझता हूं. आप मुझसे यही उम्मीद कर सकते हैं कि मैं अलग-अलग तरह के यूरोपियन फुटबॉल का अनुभव और एक मज़बूत मेंटालिटी लेकर आया हूं. मेरा मानना ​​है कि टीम के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. और इसके लिए मैं तैयार हूं.

ज़ाका ने फिर की इंग्लैंड में वापसी

ग्रेनिट ज़ाका जो मूल रूप से स्विट्जरलैंड के हैं, लंबे समय से यूरोप की अलग-अलग लीग में खेल चुके हैं. 2010 से 2012 तक बेसल के लिए खेलने वाले इस डिफेंडर ने 2012 में जर्मनी का रुख किया था. 2012 से 2016 तक वह बोरुसिया मोंशेनग्लैडबैक में खेले. इसके बाद वो इंग्लैंड आ गए, जहां वो 2016 से 2023 तक आर्सेनल के लिए खेले. 2023 में वो वापस जर्मनी चले गए, जहां पिछले सीजन तक बायर्न म्यूनिख के लिए वो डिफेंसिव ड्यूटी निभाते रहे. अब ये देखना अहम होगा जब वो इस आगामी सीजन संडरलैंड का प्रतिनिध‍ित्व करते हैं तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

वीडियो: अश्विन ने मोहम्मद सिराज को बताया मैच विनर, टीम मैनेजमेंट से की ये अपील

Advertisement