हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान. इस बात का ऐलान हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन ये अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि हार्दिक ने ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेस किया है, जो IPL इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान में से एक रह चुके हैं. ऐसे में लगातार ये सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाए जाने का फैसला सही है? इसको लेकर दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. अब दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी इसको लेकर अपनी राय रखी है.
हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने क्यों बनाया कप्तान? 'असल' वजह तो गावस्कर ने बताई है
Sunil Gavaskar ने Hardik Pandya को Mumbai Indians का कप्तान बनाए जाने के फैसले को सही ठहराया है. उनके मुताबिक इसका फायदा टीम और रोहित शर्मा दोनों को ही होगा.
.webp?width=360)
सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के इस कदम को सही ठहराया है. उनके मुताबिक इसका फायदा मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा दोनों को ही होगा. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
"मुंबई इंडियंस ने जो फैसला लिया है, वो टीम के फायदे के लिए है. दो साल पहले टीम नौवें या फिर दसवें नंबर पर रही थी. पिछले दो सालों में, रोहित का बल्ले से भी योगदान थोड़ा कम हो गया था. पहले, वो अक्सर बड़ा स्कोर बनाते, लेकिन पिछले दो सालों में ऐसा नहीं हुआ. हम रोहित शर्मा की वो शानदार पारियां नहीं देख पाए जो हम पिछले कुछ सालों तक देखते आ रहे थे. वो लगातार फ्रैंचाइज और इंटरनेशनल टीम की कप्तानी करते हुए थक गए हैं. मुझे लगता है कि इसी सब बात को ध्यान में रखकर फ्रैंचाइज ने हार्दिक को बागडोर दी है.''
गावस्कर ने आगे कहा,
‘’हार्दिक एक युवा कप्तान हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में रिजल्ट दिए हैं. हार्दिक ने गुजरात को दो बार फाइनल में पहुंचाया है और उन्होंने उन्हें 2022 में ट्रॉफी जिताई है. कभी-कभी, आपको नई सोच की जरूरत होती है. हार्दिक उस नई सोच के साथ आए हैं. मुझे लगता है कि इस फैसले से मुंबई इंडियंस को फायदा होगा. इस फैसले से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा.''
ये भी पढ़ें: मुंबई वाले रोहित के साथ... हार्दिक की कप्तानी पर मुंबई के इस दिग्गज को सुना?
इससे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डीविलियर्स भी हार्दिक को बतौर कप्तान सपोर्ट कर चुके हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था,
“मुझे नहीं लगता कि रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाना मुंबई इंडियंस के लिए एक गलत कदम है. यह एक अच्छा फैसला है. रोहित ने पिछले कुछ सालों में शानदार सफलता हासिल की है, कई ट्रॉफियां जीती हैं. शायद इंडियन नेशनल टीम का कप्तान होने के कारण उन पर काफी दबाव भी होता है. अब शायद उनके लिए थोड़ा खुद पर से दबाव हटाने का मौका मिलेगा और भारतीय टीम के बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचने का मौका मिलेगा. जिससे वो अपने खेल का ज्यादा से ज्यादा आनंद ले पाएंगे.”
दरअसल, हार्दिक पंड्या की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. मुंबई इंडियंस ने 15 दिसंबर को हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने की घोषणा की थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार IPL की ट्रॉफी जीती है. वो 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे और उन्होंने 10 सीजन तक टीम की कप्तानी की. ऐसे में देखना होगा कि हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है.