The Lallantop

सुंदर पिचाई ने IND-PAK मैच की बात पर पाकिस्तानी ट्रोल को कर दिया चुप!

सुंदर पिचाई ने मैच देख क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली, सुंदर पिचाई. फोटो: AP/File Photo

भारत और पाकिस्तान मैच का खुमार ऐसा है कि हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. ऐसा ही कुछ हुआ गूगल के CEO सुंदर पिचाई के साथ भी. सुंदर पिचाई ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने सभी को दिवाली की बधाई दी और लिखा कि वो अपनी दिवाली भारत-पाकिस्तान मैच के रिपीट टेलीकास्ट को देखकर मनाएंगे.

Advertisement

सुंदर ने ट्वीट कर लिखा,

'हैप्पी दिवाली! सभी अपने दोस्तों और परिवारों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे. मैं इस त्यौहार को फिर से आखिरी तीन ओवर देखकर सेलिब्रेट करूंगा. क्या कमाल का गेम और क्या कमाल की परफॉर्मेंस.'

Advertisement

सुंदर के इस ट्वीट को वैसे तो ढेर सारे लोगों ने पसंद किया. लेकिन कुछ पाकिस्तानी फैन सुंदर को ट्रोल करने आ गए. जिन्हें गूगल के CEO ने ऐसा जवाब दिया कि वो अब शायद ही कभी उन्हें ट्रोल करने की दोबारा गलती करें.

एक पाकिस्तानी फैन ने सुंदर के इस ट्वीट पर रिप्लाई कर लिखा कि आपको पहले तीन ओवर देखने चाहिए. जिस पर सुंदर ने कहा,

'ऐसा भी किया, अर्शदीप और भुवी का क्या कमाल का स्पेल था.'

Advertisement

दरअसल पाकिस्तानी ट्रोल भारतीय पारी के पहले तीन ओवर की बात कर रहा था. लेकिन जब उसने ट्रोल किया तो सुंदर ने उसे पाकिस्तानी पारी के तीन ओवर बताकर जवाब दे दिया.

मैच में क्या हुआ?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान को 159 रन पर रोक दिया. पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने आखिर तक नॉट-आउट रहते हुए 52 रन बनाए. उनके अलावा इफ़्तिखार अहमद ने भी 52 रन की अहम पारी खेली.

भारत के लिए अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट्स चटकाए.

160 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले के अंदर ही नसीम शाह और हारिस रउफ ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को चलता कर दिया. पावरप्ले के बाद अगले ओवर में अक्षर पटेल भी आउट हो गए और भारत 31/4 हो गया. लेकिन यहां से विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ 113 रन की पार्टनरशिप कर मैच की कहानी ही पलट दी.

हार्दिक और DK आखिर में आउट हो गए. तब भी विराट कोहली ने मैच को फिनिश किया और भारत को जीत दिलाई. विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 40 रन बनाए.

विराट कोहली पर अनुष्का ने क्या कहा?

Advertisement