The Lallantop

लॉर्ड्स टेस्ट में हार को लेकर कप्तान गिल ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

भारतीय टीम 22 रन से लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारी. खराब शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम इस मैच में जीत के करीब थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी. इस हार के बाद अब वो सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल की बतौर टेस्ट कप्तान ये पहली सीरीज है. (Photo-PTI)

लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lords Test Match) में भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.मैच आखिरी दिन के आखिरी सेशन तक पहुंचा, लेकिन भारत जीत तक नहीं पहुंच सका. इस दिल तोड़ने ने वाली हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी टीम की तारीफ की. इस हार के बावजूद उन्हें अपने खिलाड़ियों पर, उनकी हिम्मत पर गर्व है. उन्हें खुशी है कि मैच उस मोड़ तक पहुंचा जहां से भारत को भी जीत का दावेदार मना जा रहा था. हालांकि उन्होंने हार की वजह को लेकर भी बयान दिया.

Advertisement

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा,

मुझे टीम पर बहुत गर्व है. एक टेस्ट मैच जितना करीब जा सकता था उतना करीब ये मैच गया. आज सुबह हम बहुत आत्मविश्वास के साथ मैदान पर आए थे. हमारे पास काफी बैटिंग बची थी. हमें बस टॉप ऑर्डर में कुछ साझेदारी की जरूरत थीं. हम वो नहीं कर सके. उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया. लेकिन हमेशा एक उम्मीद थी.लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था. एक बड़ी साझेदारी हमें मैच में वापस ले आती. जडेजा टिके रहे, वो बहुत अनुभवी है. हमने उन्हें कोई मैसेज नहीं दिया, हम बस चाहते थे कि वो निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ टिके रहे.

Advertisement
शुभमन गिल ने बताया कहां हुई गलती

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे. भारत ने भी अपनी पहली पारी में इतने ही रन बनाए और किसी को कोई लीड नहीं मिली. गिल ने बताया कि पहली पारी में लीड हासिल करना उनके लिए काफी अहम था. उन्होंने कहा,

एक समय, हमने सोचा कि अगर हम 80-100 रनों की बढ़त बना लेते हैं तो यह हमारे लिए बहुत अहम हो सकता है, क्योंकि हम जानते थे कि इस विकेट पर पांचवें दिन 150-200 रनों का पीछा करना इतना आसान नहीं होगा. इसलिए हम सोच रहे थे कि अगर हम 80 रनों की बढ़त बना लेते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे.  कभी-कभी, सीरीज़ का स्कोरकार्ड यह नहीं दिखा पाता  कि आपने कितना अच्छा खेला है. मुझे लगता है कि हमने वाकई अच्छा क्रिकेट खेला है और मुझे लगता है कि अब से यह सीरीज़ और भी रोमांचक होने वाली है.

ये भी पढ़ें: रोमांचक लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 22 रन से हार, टेलेंडर्स का जज्बा देख अंग्रेज भी हो गए हैरान!

Advertisement

शुभमन गिल से यहां जसप्रीत बुमराह को लेकर भी सवाल किया गया कि क्या वो अगले मैच में खेलेंगे या नहीं. बुमराह ने साफ तौर पर कुछ नहीं बताया उन्होने सिर्फ इतना कहा कि जल्द ही लोगों को इस बारे में पता लग जाएगा.

स्टोक्स के लिए जानबूझकर दिया आर्चर को मौका

14 जुलाई को ही साल 2019 में इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड कप जीता. ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स चाहते थे कि एक फिर वैसा ही हो. उन्होंने कहा,

यही एक वजह थी कि मैंने आज सुबह की शुरुआत जोफ्रा आर्चर से की. उन्होंने उस दिन भी अहम रोल निभाया था और मैं जानता था कि वो आज भी ऐसा कुछ कर सकते हैं. ब्रायडन का स्पैल शानदार था लेकिन फिर भी मुझे लगा कि जोफ्रा से ही शुरुआत करानी चाहिए. 

भारत और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैच से होगा. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस बीच टीम के पास लंबा ब्रेक है.

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर का कमाल, इंग्लैंड को 192 पर समेट दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement