इस्लामाबाद में ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई प्लेयर्स खौफ में हैं. वो अपने देश लौटना चाहते हैं. लेकिन, खुद के बोर्ड ने उनको धमकी दे दी है. लौटे तो हम रिप्लेसमेंट भेज देंगे, लेकिन सीरीज नहीं रुकेगी. खबर तो यहां तक है कि 8 प्लेयर्स लौटने की तैयारी में थे. वे दूसरे वनडे से पहले स्वदेश लौटना चाहते थे. लेकिन, इससे पहले ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से सीरीज जारी रखने का निर्देश आ गया है.
इस्लामाबाद ब्लास्ट से डरे श्रीलंकाई प्लेयर्स को खुद के बोर्ड ने दी धमकी, लौटे तो रिप्लेसमेंट भेज देंगे
इस्लामाबाद में ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई प्लेयर्स खौफ में हैं. वो अपने देश लौटना भी चाहते हैं, लेकिन खुद उनके बोर्ड ने उन्हें धमकी दे दी है. अगर वो लौटे तो बोर्ड उनका रिप्लेसमेंट भेज देगा, लेकिन सीरीज को नहीं रोकेगा.


दरअसल, 12 नवंबर को इस्लामाबाद में हुए ब्लास्ट में 12 लोगों की जान चली गई थी. यहां से रावलपिंडी की दूरी ज्यादा नहीं है. उन्हें दूसरा वनडे 13 नवंबर को रावलपिंडी में खेलना था. यही कारण है कि प्लेयर्स सिक्योरिटी को लेेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने इसके बारे में टीम मैनेजमेंट से भी बात की वो स्वदेश लौटना चाहते हैं. लेकिन, मैनेजमेंट से मिले अपडेट के बाद बोर्ड ने प्लेयर्स को सख्त निर्देश दे दिए.
श्रीलंकाई बोर्ड ने क्या दिया है निर्देश?इसे लेकर बोर्ड की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है,
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को टीम मैनेजमेंट से जानकारी मिली है कि नेशनल टीम के कई मेंबर्स पाकिस्तान टूर से वापस घर लौटना चाहते हैं. इसके बाद SLC ने तुरंत प्लेयर्स से बात की और उन्हें समझाया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ इस मामले में उनकी बात हुई है. PCB की ओर से टूर कर रही टीम के सभी लोगों की सेफ्टी का आश्वासन दिया गया है. इसके मद्देनजर, SLC ने सभी प्लेयर्स, सपोर्ट स्टाफ और टीम मैनेजमेंट को निर्देश दिया है कि टूर को जारी रखा जाए.
ये भी पढ़ें : Olympics नहीं खेल पाएंगी ट्रांस महिला एथलीट्स, बैन की तैयारी, वजह टेस्टोस्टेरोन है
इसके साथ ही बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर प्लेयर्स इसके बावजूद घर लौटना चाहेंगे तो उनके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा. साथ ही लौटने वाले प्लेयर्स का रिप्लेसमेंट भी यहां से भेज दिया जाएगा. स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है,
हालांकि, अगर कोई प्लेयर या टूर कर रही पूरी टीम का कोई भी मेंबर श्रीलंका वापस लौटता है तो तुरंत उसका रिप्लेसमेंट भेज दिया जाएगा. ताकि ये सीरीज जारी रह सके. अगर कोई प्लेयर या सपोर्ट स्टाफ का कोई मेंबर SLC के निर्देश के बावजूद लौटता है तो उनके एक्शन को फॉर्मली रिव्यू किया जाएगा. रिव्यू के बाद मामले में उचित फैसला भी लिया जाएगा.
दरअसल, श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रावलपिंडी में है. सीरीज का पहला मुकाबला 11 नवंबर को खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा की सेंचुरी के दम पर पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 299 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंकाई टीम 9 विकेट पर 293 रन ही बना सकी. पाकिस्तान ने 6 रन से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मौजूदा जानकारी के अनुसार, सीरीज के बचे हुए दोनों वनडे मुकाबले जो पहले 13 और 15 नवंबर को खेले जाने थे, अब 14 और 16 नवंबर को शिफ्ट कर दिए गए हैं.
वीडियो: 'ट्रॉफी छूने का एहसास अच्छा...', सूर्या ने इशारों-इशारों में मोहसिन नकवी पर क्या कह दिया?














.webp)







