The Lallantop

पहले आदमी के बच्चे बन जाएं...शाहिद अफरीदी ने PCB को दी कड़ी नसीहत

PCB की अंदरूनी राजनीति पर भड़के हैं अफरीदी.

post-main-image
PCB पर भड़के अफरीदी (Twitter)

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi). पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर. बेखौफ़ अंदाज में क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर बूम-बूम अफरीदी आजकल फिर चर्चा में हैं. पहले साथी खिलाड़ी अहमद शहज़ाद (Ahmed Shehzad), और अब विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान की फॉर्म को लेकर दिए गए बयान से अफरीदी ने पाकिस्तान में हंगामा करा दिया है.

अफरीदी ने रिज़वान की फॉर्म पर सवाल उठाया है. खराब फॉर्म के बावजूद रिज़वान को लगातार मिल रहे मौकों से अफरीदी भड़क गए हैं. रिज़वान की खराब फॉर्म के बावजूद किसी और खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं दिए जाने पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

# रिजवान पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने समा टीवी से बात करते हुए कहा कि रिज़वान की जगह सरफराज को मौका मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा,

‘आपको दबाव बनाए रखना होगा. बेंच जितनी मजबूत होगी, खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर उतना ही सावधान रहेगा. रिजवान प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, और मेरा मानना ​​है कि इस तरह के दौरों पर सरफराज को मौका दिया जाना चाहिए था.’

इसके बाद जब एंकर ने उनसे पूछा कि खिलाड़ियों का सेलेक्शन किसी खास शहर को ध्यान में रखकर तो नहीं किया जा रहा है? इसके जवाब में अफरीदी ने कहा कि PCB में जिस तरह की अंदरूनी राजनीति होती है, वह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा,

'शहरों को लेकर पक्षपात लंबे समय से चल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अब हर चीज पर राजनीति होने लगी है. कोई कहेगा, 'ये आदमी कराची का है, या ये आदमी लाहौर का है' मुझे नहीं लगता कि ये चीजें होनी चाहिए. इंसान के बच्चे बन जाएं तो बेहतर है.'

# शहज़ाद पर भी दिया था बयान

इससे कुछ दिन पहले ही अफरीदी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद पर भी एक बयान दिया था. अफरीदी के मुताबिक शहज़ाद को उनकी वजह से टारगेट किया गया था. क्योंकि उन्होंने एक ओपनर के तौर पर शहज़ाद को काफी सपोर्ट किया था. अफरीदी ने कहा था,

‘अहमद शहज़ाद को मेरी वजह से टारगेट किया गया, क्योंकि कप्तानी के दौरान मैंने उन्हें काफी सपोर्ट किया था. मैंने शहज़ाद को काफी ज्यादा मौके दिए और जब कप्तानी छोड़ी तो ये उनके लिए अच्छा नहीं साबित हुआ. मैंने शहज़ाद को इसलिए सपोर्ट किया क्योंकि पाकिस्तान में उनके जैसा बेहतरीन ओपनर मुझे कोई दूसरा नहीं मिल रहा था. वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. मेरे हिसाब से लोगों को लगा कि वो मेरे फेवरिट थे और इस वजह से उनको काफी निशाना बनाया गया.’

अफरीदी की इस बात से शहज़ाद सहमत नजर नहीं आए. और उन्होंने इस बयान को लेकर काफी हैरानी जताई. शहज़ाद ने कहा,

‘शाहिद भाई मुझे नहीं पता कि आपने ये क्यों कहा? आप मेरे लिए बड़े भाई की तरह रहे हैं. और आप मुझे कुछ भी कह सकते हैं. आप मेरे खिलाफ जो बोलना चाहे या जो कहें वो आप कह सकते हैं. कभी-कभी इससे मुझे दुख भी होता है.’

# फॉर्म में नहीं हैं रिज़वान

मोहम्मद रिज़वान की बात की जाए तो वो कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शतक लगाने के बाद से ही उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ भी वो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. जिसके बाद से लगातार उनको टीम से बाहर करने की बात कही जा रही है.

कॉमनवेल्थ खेलों में जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड