भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है (Rohit Sharma Retirement). अब से कुछ देर पहले उन्होंने इसका ऐलान किया है. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर यह जानकारी दी. उन्होंने अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर शेयर करके लिखा,
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, BCCI ने आज ही छीनी थी कप्तानी
Rohit Sharma ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'हेलो एवरीवन, मैं बताना चाहूंगा कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही. इतने सालों तक आप सबके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद."
.webp?width=360)
'हेलो एवरीवन, मैं बताना चाहूंगा कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही. इतने सालों तक आप सबके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व जारी रखूंगा.'
रोहित ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. टेस्ट से संन्यास के बाद अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में ही नजर आएंगे. इससे पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. इंग्लैंड दौरे के लिए नया कप्तान चुना जाएगा. रोहित टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे भी या नहीं ये फैसला सेलेक्टर्स पर छोड़ा गया था. इस खबर के आने के कुछ देर बाद ही रोहित ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.
रोहित के 2024 टेस्ट प्रदर्शन के लिहाज से निराशाजनक रहा था. उन्होंने इस साल आठ टेस्ट मैचों की 15 पारियों में केवल 10.93 की औसत से रन बनाए. इन 15 में से 10 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद को आखिरी मैच से ड्रॉप कर लिया था. इसके बाद से ही उनके संन्यास को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन तब रोहित ने कहा था,
यह संन्यास लेने का फैसला नहीं है, न ही मैं खेल से दूर जा रहा हूं. मैंने इस मैच से इसलिए नाम वापस ले लिया है क्योंकि मैं इस समय बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था.
इस बयान के चार महीने बाद ही रोहित ने टेस्ट फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 67 रन बनाए जिसमें उनके नाम 4301 रन हैं. रोहित का टेस्ट औसत 40.57 का रहा. रोहित ने इस दौरान 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. ब़ॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 का मेलबर्न टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट साबित हुआ. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में नौ रन बनाए थे. रोहित ने 24 टेस्ट में टीम की कप्तानी की जिसमें भारत को 12 में जीत मिली वहीं नौ में हार का सामना करना पड़ा.
ये खबर अपडेट हो रही है…
वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल