टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया अब वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ खेल रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने बहुत आसानी से जीता. और दूसरे मैच से पहले टीम घोषित कर फ़ैन्स को चौंका भी दिया. टीम ने इस मैच से रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों को आराम दे दिया है. हार्दिक की कप्तानी वाली टीम में रोहित-विराट की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका मिला है.
संजू सैमसन को मिला न्याय... विराट-रोहित के ड्रॉप होने पर ये बोली जनता!
संजू की जर्सी में संजू ही खेलेंगे!

संजू को टीम में लेने की मांग लंबे वक्त से चल रही थी. फ़ैन्स लगातार उन्हें खेलने का मौका देने की मांग कर रहे थे. और अब BCCI ने उनकी सुन ली है. संजू को खेलने का मौका दिया गया है. साथ में अक्षर भी टीम में आए हैं. अक्षर के अंदर आने से अब टीम इंडिया का स्पिन अटैक और खतरनाक हो गया है.
पिछले मैच में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने मिलकर सात विकेट लिए थे. पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती देख टीम ने तीन स्पिनर्स को उतार दिया है. हालांकि इस मैच से पहले वहां बारिश हुई थी. जिसके चलते पिच पूरे वक्त तक ढकी रही थी, ऐसे में यहां निश्चित तौर पर बदलाव आए होंगे.
लेकिन फ़ैन्स को इससे क्या, वो संजू को टीम में पाकर ही खुश हो गए. एक फ़ैन ने ट्वीट किया,
'दूसरे वनडे में संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ली.'
तो वहीं एक दूसरे फ़ैन ने कुछ इमोज़ीज़ के साथ लिखा,
'संजू सैमसन आज खेल रहे हैं.'
एक फ़ैन ने ट्वीट किया,
'संजू सैमसन खेल रहे हैं लेकिन रोहित और विराट नहीं.'
रोहित के एक फ़ैन अकाउंट से ट्वीट आया,
'संजू सैमसन के लिए ये बड़ा गेम है. अगर वह इंडियन टीम में जगह पक्की करना चाहते हैं, आज परफॉर्म करना ही होगा.'
BCCI के टीम न्यूज़ वाले ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक फ़ैन ने लिखा,
'आखिरकार संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में हैं. लेकिन रोहित और कोहली के बिना कोई उत्साह नहीं.'
एक और फ़ैन ने तो इसे संजू के लिए न्याय बता दिया. उन्होंने ट्वीट किया,
'आखिरकार संजू सैमसन को न्याय मिला. उम्मीद है कि वह अच्छा परफॉर्म करेंगे.'
बता दें कि पहले वनडे में संजू भले नहीं खेले थे, लेकिन उनकी जर्सी पूरे मैच में मौजूद थी. सूर्यकुमार यादव ने संजू की जर्सी पहनकर ही वो मैच खेला था. शुरू में तो फ़ैन्स ने इसे सूर्या का संजू को सपोर्ट बता दिया. लेकिन बाद में पता चला कि सूर्या ने मजबूरी में ये जर्सी पहनी. उनके पास अपने साइज़ की जर्सी नहीं थी, इसलिए उन्होंने इस मैच में ना खेल रहे संजू की जर्सी मांगकर पहन ली. इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से बताया था,
'सूर्या की जर्सी के साथ कुछ साइज़ इशू थे. हमें मैच से दो दिन पहले इस बारे में बताया गया था. अब उन्हें दूसरे वनडे के बाद ही जर्सी मिल पाएगी. BCCI ने जर्सियां T20 सीरीज़ के लिए सेलेक्ट हुए प्लेयर्स के साथ भेजी है. उससे पहले सूर्या को अपने साथियों की जर्सी पहननी होगी.'
इसी रिपोर्ट में दावा था कि कई और प्लेयर्स को भी साइज़ इशू है. और यह समस्या दूसरे वनडे के बाद ही दूर होगी, जब T20I टीम में चुने गए प्लेयर्स नई जर्सियां लेकर वेस्ट इंडीज़ पहुंचेंगे.
वीडियो: ऐसेज 2023 में जो रूट कैट मिस तो नहीं कर दिया?