The Lallantop

जसप्रीत बुमराह की चोट कब ठीक होगी?

IPL से पहले बस अब ऑस्ट्रेलिया ही है.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह (फोटो - Getty Images)

जसप्रीत बुमराह. टीम इंडिया के वो पेसर जिनको टीम में देख इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स चैन की सांस लेते हैं. और जब वो नहीं होते, तब क्या होता है ये आप जानते हैं. जसप्रीत की वापसी का इंतज़ार बड़े लम्बे समय से किया जा रहा है. पर रोहित शर्मा की बात सुनकर लगता है कि ये इंतजार अभी और लम्बा होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज़ीलैंड को वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित ने बुमराह की वापसी पर कहा, 

‘बुमराह के बारे में पक्का नहीं कह सकता. उम्मीद कर रहा हूं कि वो (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) अगले दो (आखिरी दो) टेस्ट मैच खेलें. हम उनके साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते क्योंकि पीठ की इंजरी हमेशा गंभीर होती है. हमको इसके बाद भी काफी सारा क्रिकेट खेलना है. हम NCA के फिज़ियो और डॉक्टर से लगातार टच में हैं. मेडिकल टीम उनको उतना टाइम देगी जितना वो चाहते हैं.’

Advertisement

बुमराह टीम के वो खिलाड़ी हैं जिनकी मौजूदगी ही विरोधी टीम को बैकफुट पर डाल देती है. अब टीम्स ऐसे में बैकफुट पर कैसे जाएंगी और रोहित की बातों के बीच बुमराह कब वापसी करेंगे, आज इसका जवाब खोजेंगे.

शुरू से बताते है. साल 2022 की शुरुआत टीम इंडिया के लिए एकदम नॉर्मल हुई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से शुरू हुए साल में जसप्रीत टीम का अहम हिस्सा थे. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़, IPL, इंडिया वर्सेज़ इंग्लैंड इकलौता टेस्ट मैच और उन्हीं के खिलाफ़ लिमिटिड ओवर सीरीज़, सब खेला. इतना ही नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ़ आखिरी टेस्ट में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की.

लेकिन एशिया कप से पहले उनके कमर में ऐंठन हुई. और इस कारण T20 वर्ल्ड कप 2022 को नज़र में रखते हुए BCCI ने रिस्क ना लेने का फैसला लिया. और इस टूर्नामेंट से उनका नाम वापस ले लिया. यहां से बुमराह NCA पहुंचे और चार हफ्ते का रिहैब करने के बाद ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली सीरीज़ के साथ T20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में शामिल हो गए.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह दो T20I मैच का हिस्सा रहे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ शुरू होने से पहले उनको कमर में फिर परेशानी शुरू हो गई. उनको बेंगलुरु लेकर जाया गया, वहां उनके स्कैन्स हुए और उसी दौरान सीनियर BCCI ऑफिशयल ने PTI को बताया था, 

‘बुमराह T20 वर्ल्ड कप बिल्कुल नहीं खेलेंगे. उनकी पीठ की स्थिति गंभीर है. उनको स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वो करीबन छह महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे’

इसके साथ 3 अक्टूबर 2022 को BCCI ने भी प्रेस रिलीज़ के जरिए बुमराह के इस मेगा इवेंट के बाहर होने की पुष्टि कर दी. लेकिन बुमराह को रिकवर होने में कितना समय लगेगा इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई. खैर, ऑफिशियल्स के जरिए जो बात सामने आई थी, वो ये थी कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर है.

लेकिन 2 अक्टूबर को TOI में छपी एक ख़बर में बताया गया था कि बुमराह को स्ट्रेस रिएक्शन है, स्ट्रेस फ्रैक्चर नही. TOI ने ये बात BCCI के अपने सोर्स के जरिए बताई थी. और अगर अब आप सोच रहें है कि इन दो में कितना फर्क है, तो आपको बताते है कि स्ट्रेस फ्रैक्चर को ठीक होने में कम से कम छह महीने का समय लगता है और स्ट्रेस रिएक्शन को चार से छह हफ्ते. सोर्स के हवाले से ये जानकारी दी गई, 

‘नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में BCCI की मेडिकल टीम द्वारा किए गए स्कैन ने बताया है कि ये स्ट्रेस फ्रैक्चर नही, बल्कि स्ट्रेस रिएक्शन है. जो कि स्ट्रेस फ्रैक्चर से एक स्टेप नीचे है. स्ट्रैस फ्रैक्चर से रिकवर होने में चार से छह महीने लगते हैं. लेकिन स्ट्रैस रिएक्शन से ठीक होने में चार से छह हफ्ते.’

अब यहां जोड़-तोड़ करने का काम आपका है. सितंबर में बुमराह बाहर हुए, अक्टूबर और नवंबर में वो क्रिकेट से एकदम दूर रहे. और दिसंबर में उन्होंने फिर प्रैक्टिस शुरू कर दी. 16 दिसंबर को बॉलिंग करते हुए शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट में बुमराह ने लिखा, ‘Full Throttle’

और इसके करीबन 15-20 दिन बाद ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में BCCI ने बुमराह का नाम भी ऐड कर दिया. उनकी वापसी का ऐलान करते हुए BCCI ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, 

'पेसर (जसप्रीत बुमराह) रिहैबिलिटेशन में थे और अब NCA की तरफ से उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है. वो जल्द ही भारत की वनडे टीम में शामिल होंगे.'

हालांकि, फिर वनडे सीरीज़ से एक दिन पहले NCA (नेशनल किकेट अकेडमी) के स्टाफ की सलाह पर बुमराह को ना खिलाने का फैसला लिया गया. उनका नाम सीरीज़ से वापस ले लिया गया. उस समय ये बातें सामने आई कि बुमराह को बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी के लिए बचाया जा रहा है.  

लेकिन शुरुआती दो टेस्ट के लिए अनाउंस किए गए स्क्वॉड में उनका नाम नहीं है. अब अगले दो मैच में बुमराह होंगे या नहीं इस पर से भी रोहित ने पर्दा उठा ही दिया है. और IPL से पहले इंडिया को अब बस ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैच की टेस्ट सीरीज़ और तीन वनडे मुकाबले खेलने है.

ऐसा लगने लगा है कि बुमराह या तो अब IPL या उसके बाद ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

वीडियो: रोहित शर्मा ने मैच के बाद BGT और शुभमन गिल पर क्या कहा?

Advertisement