The Lallantop

'ईंट फेंक रहा था इसलिए...' 16 साल के फिलिस्तीनी लड़के को इजरायली सैनिकों ने मारी गोली, मौत

Israeli सैनिकों का कहना था कि लड़के ने उन पर ईंट फेंकी थी, जबकि CCTV फुटेज देखने पर पता चलता है कि गोली लगने के समय वह ऐसा नहीं कर रहा था. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
इजराइल का कहना है कि ये छापे फिलिस्तीनी आतंकवादियों से निपटने के लिए हैं. (फाइल फोटो: AFP)

इजरायली सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक में एक 16 साल के फिलिस्तीनी लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी (Palestinian Boy Shot Dead). सैनिकों का कहना है कि लड़के ने उन पर ईंट फेंकी थी, जबकि CCTV फुटेज देखने पर पता चलता है कि गोली लगने के समय वह ऐसा नहीं कर रहा था. इजरायली सेना ने कहा कि वह इस घटना की जांच कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार, 20 दिसंबर को उत्तरी वेस्ट बैंक के कबातिया शहर में हुई. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना ने छापेमारी के दौरान रयान मोहम्मद अबू मुअल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले, इजरायली सेना ने कहा था,

कबातिया क्षेत्र में एक आतंकवादी ने सैनिकों की तरफ एक पत्थर का टुकड़ा फेंका, जिसके जवाब में सैनिकों ने गोलीबारी की और आतंकवादी को मार गिराया.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें तीन इजरायली सैनिक दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद एक लड़के को सड़क पर चलते हुए देखा जाता है और जैसे ही वह कोने पर पहुंचता है, वहां मौजूद सैनिक उसे गोली मार देता है और वह पीछे की ओर गिरकर जमीन पर जा गिरता है. वीडियो देखने पर ऐसा मालूम नहीं होता कि वह पत्थर फेंक रहा हो या उसे पकड़े हुए हो.

जिस लड़के को गोली मारी गई, वह गोलीबारी से तीन सेकंड पहले वीडियो में दिखाई देता है. जिससे यह पता लगाना मुमकिन नहीं है कि वह लड़का दिखाई देने से पहले क्या कर रहा था या उसके हाथ में क्या था.

मृतक अबू मुअल्ला की मां, इब्तिहाल ने कहा कि इजरायली सेना उनके शव को ले गई थी. गोलीबारी के लगभग 33 मिनट बाद के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि उसे एक सैन्य वाहन में ले जाया जा रहा है. इब्तिहाल ने कहा, 

Advertisement

वे उसके पैर में गोली मार सकते थे, मेरे बेटे ने उनकी तरफ कुछ नहीं फेंका था. मैं अपने बेटे को सम्मान के साथ दफनाना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें: 'गाजा में राहत सामग्री के लिए खड़े लोगों पर इजरायल ने बरसाईं गोलियां', 112 की मौत

इस मामले पर इजरायली सेना ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जब से (जनवरी से) इजरायल ने उत्तरी वेस्ट बैंक में छापे तेज किए हैं, तब से इजरायली बलों ने 53 फिलिस्तीनी नाबालिगों को मार दिया है. इजरायल का कहना है कि ये छापे फिलिस्तीनी आतंकवादियों से निपटने और इजरायलियों पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए हैं. 

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल का हिजबुल्लाह पर सबसे बड़ा वार, सीजफायर की धज्जियां उड़ीं

Advertisement