The Lallantop
Advertisement

धोनी के इस वीडियो ने फ़ैन्स का दिन बना दिया!

GOAT हैं, GOAT रहेंगे!

Advertisement
MS Dhoni batting practice before IPL 2023 for CSK
एम.एस धोनी (फोटो - सोशल मीडिया)
pic
गरिमा भारद्वाज
20 जनवरी 2023 (Updated: 20 जनवरी 2023, 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2023 बहुत नज़दीक है. और महेंद्र सिंह धोनी (M.S Dhoni) के फ़ैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि अब यही एक टूर्नामेंट बचा है, जहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, धोनी एक्शन में नज़र आते हैं. धोनी ने IPL 2023 की तैयारियां शुरू कर दी है. इस टूर्नामेंट के लिए प्रैक्टिस करते धोनी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो पर धोनी फ़ैन्स ने खूब कॉमेंट किए है. आपको उन्हीं में से कुछ खास कॉमेंट बताते हैं.

एक यूज़र ने धोनी के फ्यूचर का ज़िक्र करते हुए लिखा,

‘ये एम.एस धोनी के करियर का आखिरी IPL हो सकता है. क्या लेजेंड हैं वो. प्यार और इज्ज़त हमेशा.’

एक और यू़ज़र ने MI के लिए लिखा,

‘मुंबई इंडियंस कांप रही है.’

अन्य यूज़र ने धोनी के लिए लिखा,

‘शेर एक स्टेप पीछे लेता है और गेंद को पॉर्क से बाहर फेंक देता है.’

एक ने शेर से धोनी की तुलना करते हुए लिखा,

‘बॉडी लेंग्वेज शेर जैसी है चाहे वो रन बनाए या नहीं.’

एक यूज़र ने धोनी की उम्र पर बात करते हुए लिखा,

इस उम्र में एम.एस धोनी.’

एक यूज़र ने बॉलर्स को धमकाते हुए लिखा,

‘गेंदबाजों डरो. बहुत ज्यादा डरो.’

एक और यूज़र ने ट्वीट कर लिखा,

‘CSK के लिए पांचवीं ट्रॉफी.’

एक यूज़र ने लिखा,

‘गेम का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित.’

एक यूज़र ने नेशनल टीम की बात करते हुए लिखा,

‘अभी भी नेशनल टीम के लायक.’

एक अन्य यूज़र ने धोनी को GOAT कहते हुए लिखा,

‘जो एक बार GOAT बन जाते हैं, वो GOAT ही रहते हैं.’

आपको बता दें, एम.एस धोनी ने आखिरी IPL मैच 20 मई 2022 को खेला था. इस मैच में चेन्नई (CSK) राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कर रही थी. चेन्नई की टीम ये मैच पांच विकेट से हारी थी, और इस मैच में धोनी ने 28 गेंदों में 26 रन की पारी खेली थी.

वीडियो: माइकल ब्रेसवेल, धुरंधर कीवी बल्लेबाज की विकेटकीपर से स्पिनर बनने की मजेदार कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement