The Lallantop

‘मोमेंट थई गयो!’... रोहित शर्मा ने गुजराती कपल को शादी से पहले डांस वाला तोहफा दे दिया !

Rohit Sharma आज मेरे यार की शादी गाने पर हौले-हौले थिरकते नजर आ रहे हैं. शायद आपको लगे कि उनके किसी यार मित्र सखा बंधु दोस्त की शादी का कोई वीडियो होगा तो ऐसा नहीं है.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा तो रोहित शर्मा ही हैं

Rohit Sharma जितने बड़े क्रिकेटर हैं, उतने ही बड़े एंटरटेनर भी हैं. मैदान पर अपनी बातों से सभी का मन बहलाते हैं तो मैदान के बाहर भी उनका अंदाज दिल जीतने वाला होता है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो नजर आ रहा है जिसमें वो आज मेरे यार की शादी गाने पर हौले-हौले थिरकते नजर आ रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जो आपको लगे कि शायद उनके किसी यार मित्र सखा बंधु दोस्त की शादी का कोई वीडियो होगा तो ऐसा नहीं है. भाई ये तो मोमेंट वाला वीडियो है. वीडियो शेयर किया है स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢 ने. सबसे पहले आप वीडियो ही देख लीजिए.

Advertisement

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक कपल शादी से पहले किसी होटल में वेडिंग शूट करवा रहा है. तभी अचानक जिम की खिड़की से रोहित शर्मा हाथ में स्पीकर लिए नजर आते हैं. स्पीकर में आज मेरे यार की शादी गाना बज रहा है और रोहित थिरक रहे हैं. युगल रोहित को देखकर उनका अभिवादन करता है. वीडियो में शादी का जोड़ा पहने लड़की को कहते सुना जा सकता है.

ये तो मोमेंट थई गयो

ऐसा लगता है कि कोई गुजराती जोड़ा है जो सगाई के बाद अपने वेडिंग शूट के लिए आया हुआ था. रोहित ने उनको बढ़िया गिफ्ट दे दिया. आपको हिटमैन का ये अंदाज कैसा लगा. वैसे बात करें वर्क फ्रन्ट की तो आजकल रोहित साउथ अफ्रीका से होने वाली एक दिवसीय सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 14 नवंबर 2025 से स्टार्ट होगा. इस दौरे पर अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच T20 मैच खेलने वाली है.

Advertisement

क्योंकि रोहित टेस्ट और T20 से सन्यास ले चुके हैं तो वो वनडे मैच खेलते नजर आएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. 7 महीने इंटरनेशनल क्र‍िकेट से दूर रहने के बाद वापसी करते हुए रोहित ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की थी. तीसरे मैच में उनके नाबाद 121 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी थी.

वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद गाड़ी की डिटेल और मालिक का पता लगा, पूछताछ में क्या पता चला?

Advertisement