ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ आपका सबसे बड़ा हथियार है टेस्टिंग. इसलिए बहुत ज़रूरी है समय पर टेस्ट करवाना. मगर, कौन सा टेस्ट? इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा दी लल्लनटॉप की खास सीरीज़ 'शुरुआत हर मोड़ पर' के इस पांचवें एपिसोड में. डॉक्टर से जानेंगे कि क्लीनिकल ब्रेस्ट एग्ज़ाम कैसे करते हैं. क्या ये एक सटीक टेस्ट है. मैमोग्राफी कैसे की जाती है. क्या इसे करवाते वक्त दर्द होता है. ब्रेस्ट में गांठ सॉलिड है या सिस्ट, ये किस टेस्ट से पता चलता है. ब्रेस्ट अल्ट्रासाउंड कराना किन मरीज़ों के लिए बेहतर माना जाता है. और, ये सारे टेस्ट कराने के बाद बायोप्सी करने की ज़रूरत क्यों पड़ती है. क्या इससे कैंसर होने का पक्का पता चल जाता है. टेस्ट्स से जुड़े कई और सवालों के जवाब भी आपको मिलेंगे. तो सुनिए.
सेहत: ब्रेस्ट में गांठ कैंसर वाली या नहीं, कौन-सा टेस्ट बताता है?
ब्रेस्ट को पहले खुद जांचें. फिर डॉक्टर के पास जाकर क्लीनिकल ब्रेस्ट एग्ज़ामिनेशन कराएं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)




















