देश के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट माने जाने वाले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक लड़के ने शानदार कारनामा कर दिखाया है. मेघालय (Meghalaya Ranji Team) की ओर से खेलते हुए 25 साल के आकाश कुमार चौधरी (Akash Kumar Choudhary)) ने ऐसा गेम दिखाया कि लोगों को युवराज सिंह के लगातार 6 छक्कों की याद आ गई. आकाश कुमार चौधरी ने 11 गेंदों पर पचासा (Fastest Fifty in First Class Cricket) जड़ कर इतिहास रच दिया है. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh Ranji Team) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आकाश ने न सिर्फ 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि लगातार 8 छक्के जड़ दिए.
11 गेंदों में पचासा, कौन हैं लगातार 8 छक्के जड़ने वाले आकाश चौधरी?
Akash Kumar Choudhary ने Arunachal Pradesh के खिलाफ Ranji Trophy मैच में England के Wayne White का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वेन वाइट ने 2012 में Leicestershire की ओर से खेलते हुए Essex के खिलाफ 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी.


आकाश कुमार चौधरी ने अरुणाचल के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के वेन वाइट का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वेन वाइट ने 2012 में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी. अब भारत के लड़के आकाश की बैटिंग ने 2012 का रिकॉर्ड तोड़ कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
बैटिंग लाइन अप में नीचे उतरने वाले बल्लेबाज आमतौर पर बड़े हिट लगाने की कोशिश करते हैं. उनका लक्ष्य अपनी टीम के लिए स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ना होता है. आकाश जब बैटिंग करने उतरे तब मेघालय का स्कोर 576 रन पर 6 विकेट था. यानी टीम ने स्कोरबोर्ड पर पहले ही ठीक-ठाक रन जोड़ लिए थे. 6ठे विकेट के गिरते ही आकाश बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने बिना देरी किए तुरंत बड़े हिट लगाने शुरू कर दिए. आकाश ने लगातार 8 छक्के जड़े जिससे टीम को 48 रन मिले. तीन गेंदें और खेलते ही आकाश ने 50 का स्कोर टच कर लिया. उन्होंने कुल 14 गेंदें खेलीं. और इन 14 गेंदों ने रेड बॉल क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ दिया.
ये मौका और भी खास था क्योंकि ये न सिर्फ रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज हाफ सेंचुरी थी, बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये पूरी दुनिया में सबसे तेज फिफ्टी है. आकाश से पहले सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड जम्मू-कश्मीर की ओर से खेलने वाले बंदीप सिंह के नाम था. बंदीप ने 15 गेंदों में पचासा जड़ा था.
वीडियो: 3 चौके, 5 छक्के और एक विकेट... वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ छा गए अक्षर पटेल


















