इंजरी के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर मुश्किल में थे. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में पंत रिटायर हर्ट हो गए थे. मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत ने मैदान से जाने का फैसला किया तो फैंस की चिंता बढ़ गई थी. हालांकि, तीसरे दिन हर्ष दुबे के आउट होने के बाद वो वापस बैटिंग के लिए आए और फिर विकेटकीपिंंग कर चोट की चिंताओं को दूर कर दिया.
ऋषभ पंत ने फिर टेंशन दे दी थी, लेकिन थोड़ी देर बाद चौकों-छक्कों से सबका मुंह बंद कर दिया
ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर पहली पसंद हैं. उनका प्लेइंग इलेवन में रहना तय है.
.webp?width=360)

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसे इसी मैच का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पंत को बॉडी पर तीन बार गेंद लगती है. पहले हेल्मेट पर, फिर बाएं हाथ की कोहनी पर और फिर पेट पर. इसके बावजूद पंत बल्लेबाजी की कोशिश कर रहे थे. तीनों ही मौकों पर उन्हें मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी. इंडिया ‘ए’ के कोच ऋषिकेश कानितकर ने आखिरकार पंत को वापस लौटने को कहा, जबकि वह बल्लेबाजी जारी रखना चाहते थे. 22 गेंदों में 17 रन बनाकर उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. उनके बाहर जाने पर ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करने आए. जुरेल ने यहां शतकीय पारी खेली. हर्ष दुबे के आउट होने के बाद पंत दोबारा क्रीज पर आए और चोट की चिंताओं को दूर कर दिया.
यह भी पढ़ें- मोहसिन नकवी से अब ऐसे एशिया कप ट्रॉफी लेगा BCCI
पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर पहली पसंद हैं. उनका प्लेइंग इलेवन में रहना तय है. यह टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी और पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा.
भारत के दूसरे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल हैं. जुरेल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. जुरेल भी साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने इस मैच में नाबाद शतक लगाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वही टीम के विकेटकीपर थे. उन्होंने वहां भी शतक लगाया था.
पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच में पैरों की उंगली में चोट लग गई थी. उनके पंजे में गेंद लगी थी और वह बाहर चले गए थे. स्कैन में पता चला था कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. इसके बाद भी वह टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे थे. हालांकि, अगले मैच से बाहर हो गए थे. वापस लौटने के बाद पंत ने रिकवरी शुरू की. वह तीन महीने तक इसी चोट के कारण बाहर रहे जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए.
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी चोट को ठीक करने के बाद वह साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ उतरे थे. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और 113 गेंदों पर 90 रन बनाए थे. उनकी पारी में 11 चौके और चार छक्के शामिल थे. उनकी विकेटकीपिंग भी शानदार रही थी.
वीडियो: पैरा तीरंदाज शीतल देवी अब एशिया कप में निशाना लगाएंगी, सक्षम तीरंदाजों को हराकर रचा इतिहास













.webp)


.webp)

.webp)