प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट को साजिश करार देते हुए कहा है कि जांच एजेंसियां इसकी तह तक जाएंगी. उन्होंने कहा कि साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम ने कहा कि वह बहुत भारी मन से भूटान पहुंचे हैं. मालूम हो कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 11 नवंबर की सुबह भूटान के दौरे पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा", भूटान से पीएम मोदी का सख्त संदेश
PM Modi on Delhi Car Blast: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट का जिक्र करते हुए की. उन्होंने कहा कि वह बहुत भारी मन से भूटान पहुंचे हैं. बताया कि वह रात भर घटना से जुड़ी जानकारी लेते रहे और एजेंसियों के साथ संपर्क में रहे.


भूटान की राजधानी थिम्पू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने अपनी स्पीच की शुरुआत दिल्ली कार ब्लास्ट का जिक्र करते हुए की. उन्होंने कहा,
आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं. आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था. विचार-विमर्श चल रहा था, जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद दिल्ली में कार ब्लास्ट की साजिश रचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा,
हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पीएम ने आगे भारत और भूटान के रिश्तों पर बात की और कहा कि उनका वहां जाना भारत और उनका खुद का कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) था. पीएम मोदी ने कहा,
2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुझे अपनी पहली विदेश यात्रा में भूटान आने का अवसर मिला था. मैं आज भी उस यात्रा को याद करता हूं, तो मन भावनाओं से भर जाता है. भारत और भूटान के संबंध इतने सशक्त और समृद्ध हैं कि हम मुश्किलों में भी साथ थे. हमने चुनौतियों का सामना भी मिलकर किया. आज जब हम progress और prosperity की तरफ चल पड़े हैं, तब भी हमारा साथ और मजबूत हो रहा है.
यह भी पढ़ें- आतंकी हमला ही था लाल किले के सामने हुआ कार ब्लास्ट! फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं तार
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज जब हम दोनों देश (भारत और भूटान) तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, तो इस growth को हमारी energy partnership और गति दे रही है. उन्होंने कहा कि भारत-भूटान हाइड्रो पावर साझेदारी की नींव भी His Majesty The 4th King के नेतृत्व में रखी गई थी. पीएम ने कहा कि इन्होंने (4th King) और His Majesty The 5th King दोनों ने ही भूटान में सतत विकास और (Sustainable Development) और पर्यावरण प्रथम (Environment First) का विजन आगे बढ़ाया है. आपके इसी विजन की नींव पर आज भूटान विश्व का पहला कॉर्बन निगेटिव देश बना है. यह एक असाधारण उपलब्धि है.
वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद गाड़ी की डिटेल और मालिक का पता लगा, पूछताछ में क्या पता चला?















.webp)




