The Lallantop

ऋषभ पंत जल्दी ही वापस आने वाले हैं, सौरव गांगुली ने बता दिया कब

ऋषभ पंत की हेल्थ के बारे में सबसे बड़ा अपडेट अब सामने आया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो बिना नी कैप दिखे.

Advertisement
post-main-image
पंत दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में पहुंचे, और घुटने में बिना नी कैप के दिखे. (फोटो- ट्विटर)

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत की सेहत को लेकर पिछले दिनों कई अपडेट्स सामने आए. कभी किसी वीडियो में वो दौड़ते दिखे तो कभी नेट प्रैक्टिस करते नजर आए. लेकिन एक्सीडेंट के चलते टीम से बाहर हुए ऋषभ पंत के बारे में सबसे बड़ा अपडेट अब सामने आया है. खबर है कि ऋषभ पंत IPL 2024 में वापसी करने वाले हैं (Rishabh Pant to make comeback in IPL).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

9 नवंबर को ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. कैंप कोलकाता में चल रहा है. वीडियो सामने आने के बाद अटकलें तेज हो गईं कि शायद पंत टीम के प्रैक्टिस के लिए जुड़े हैं. शाम आते-आते इसको लेकर और जानकारी सामने आ गई. कहा गया कि पंत कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के साथ में जुड़े तो हैं, लेकिन वो ट्रेनिंग नहीं करेंगे.

लेकिन इंडिया टुडे से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि ऋषभ पंत IPL के अगले सीज़न से खेलेंगे. उन्होंने कहा,

Advertisement

“ऋषभ पंत अच्छे शेप में हैं. वो अगले सीज़न से खेलेंगे. वो अभी प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लेंगे. 11 नवंबर तक वो यहां मौजूद हैं. हमने पंत के साथ टीम के बारे में चर्चा की है और ऑक्शन पर बात की है, क्योंकि वो टीम के कप्तान हैं.”

इससे पहले 9 नवंबर को ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में पंत काफी सहज दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो दिल्ली कैपिटल्स के कैंप का था. ऋषभ पंत अपने घुटने में बिना नी कैप के दिखे. इससे पहले उनको नी कैप पहने ही देखा गया.

बैटिंग करते दिखे थे पंत

अगस्त महीने में ऋषभ पंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में पंत एक मैच में बैटिंग करते दिखे थे. पंत को रन लेते हुए नहीं देखा गया, पर उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए. इस वीडियो के बाद फ़ैन्स ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उनकी वापसी पर कयास लगाना शुरू कर दिया था.

Advertisement

वीडियो में पंत पवेलियन से बैटिंग करने आते हैं. पहली बॉल पर वो फ्रंट फुट पर एक ड्राइव खेलते हैं. दूसरी पर वो कवर ड्राइव खेलने की कोशिश करते हैं, पर बॉल को मिस कर देते हैं. तीसरी बॉल पर पुराने वाले पंत नज़र आते हैं. बाएं हाथ से बैटिंग करने वाले पंत आगे बढ़ते हैं और एक लॉफ्टेड शॉट खेलते हैं. फ़ैन्स ये देखकर खुश हो जाते हैं. अब ये खुशी और बढ़ने वाली है. भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में अब तक शानदार परफॉर्मेंस के बाद ऋषभ पंत को लेकर आया ये अपडेट दिल खुश करने वाला है. अब बस उनकी वापसी का इंतजार है. 

(ये भी पढ़ें: 'ऋषभ पंत मार रहा है...', 228 दिन बाद शॉट लगाते दिखे पंत का वीडियो भयानक वायरल!)

वीडियो: Rishabh Pant नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचे, ग्राउंड पर कब नज़र आएंगे, BCCI से बड़ा अपडेट आया है

Advertisement